मुख्य बातें
India Vs New Zealand Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला गया. भारत ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर सीरीज बराबर कर ली है. भारतीय स्पिनरों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 99 रनों पर रोक दिया. टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए 100 रन बनाकर यह मुकाबला जीतना था. लेकिन इस मुकाबले का फैसला आखिरी ओवर में हुआ. न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भी भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया और उन्हें बांधे रखा. भारत 100 के लक्ष्य को पूरा करने के दौरान अपने चार विकेट गंवा चुका था.
