26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शोएब ने भी दी धौनी को संन्यास लेने की सलाह, कहा- 2019 वर्ल्‍ड कप के बाद ही ले लेना चाहिए था रिटायरमेंट

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि धौनी को विश्व कप के बाद ही संन्यास ले लेना चाहिए था.

पूर्व कप्तान धौनी को संन्यास लेने की सलाह देने वालों में एक और नाम जुड़ गया है, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि धौनी को विश्व कप के बाद ही संन्यास ले लेना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान ने अब तक क्यों लटकाए रखा है वह इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकते.

हालांकि पाकिस्तान के गेंदबाज ने इस बात की भी वकालत की कि इस खिलाड़ी ने अपनी पूरी क्षमता से क्रिकेट की सेवा की है और उन्हें पूरे सम्मान के साथ क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए. ये मेरे समझ के परे है कि उन्होंने इतने लंबा वक्त क्यों खींचा.

उन्होंने अपने क्रिकेट करियर उदाहरण देते हुए कहा कि मैं 2011 विश्व कप के बाद ही संन्यास ले लिया था, अगर मैं चाहता तो तीन से चार साल और खेल सकता था लेकिन मैंने देखा कि मैं अपने खेल में शत प्रतिशत नहीं दे पा रहा हूँ तो मैंने खेल से विदाई ले लेना ही बेहतर समझा.

हालांकि अख्तर ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि वह एक शानदार विदाई के हकदार हैं, एक देश के तौर पर उन्हें पूरे सम्मान के साथ विदाई देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने आपके लिए विश्व कप जीता है, देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वह एक शानदार इंसान भी हैं. लेकिन अभी उनका भविष्य अधर में लटका है.

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धौनी वर्ल्ड कप 2019 का सेमाइफाइनल मैच खेलने के बाद से ही कोई भी मैच नहीं खेला है. इससे पहले बीसीसीआई ने भी धौनी का नाम टीम इंडिया के सलाना कान्ट्रैक्ट लिस्ट से हटा दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई के ये सफाई देनी पड़ी थी कि धौनी को फिर से कान्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया जा सकता है जब वो टीम के लिए खेलना शुरू कर देंगे.

गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी अब ये मानने लगे हैं कि उनके लिए टीम इंडिया में प्रवेश करना अब मुश्किल है लेकिन कुछ दिन पहले ही पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने भी कहा था धौनी में अभी काफी क्रिकेट बाकी है, और वो टीम को अब भी बहुत कुछ दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें