13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फैंस हमारे घर जला देंगे…शेन वॉर्न का सनसनीखेज दावा, पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने की थी रिश्‍वत की पेशकश

Shane Warne : शेन वॉर्न ने कहा है कि पाकिस्तान के कप्तान ने मैच जीतने के लिए उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की थी.

ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज गेंदबाज शेन वॉर्न (Shane Warne) क्रिकेट के मैदान पर जितना सुर्खियों में रहे. मैदान के बाहर भी उतने ही निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे. वहीं ऑस्ट्रेलिया का यह महान गेंदबाज अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. शेर्न वॉर्न ने मैच फिक्सिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने दावा किया है कि पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के दौरान उन्‍हें रिश्‍वत का ऑफर दिया गया था. वॉर्न के इस बयान के बाद क्रिकेट जगत में एक बार फिर मैच फिक्सिंग का जीन बाहर आ गया है.

शेर्न वॉर्न ने अमेजन प्राइम पर आने वाली डॉक्‍यूमेंट्री शेन में इसका खुलासा किया. ऑस्ट्रेलिया का यह महान गेंदबाज ने दावा किया है कि 1994 में कराची में पाकिस्‍तान (Australia vs Pakistan) के खिलाफ खेले गए टेस्‍ट मैच के चौथे दिन उन्‍हें 2 लाख 76 हजार डॉलर की रिश्‍वत की पेशकश की गई थी और ये ऑफर पाकिस्‍तानी कप्‍तान सलीम मलिक (Salim Malik ) ने दिया था. सलीम मलिक ने उनसे कहा था कि उन्‍हें मुझसे मिलना है. वॉर्न ने कहा कि हमें पूरा भरोसा था कि हम मेजबान को हरा देंगे. वॉर्न ने बताया कि पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने कहा कि हम नहीं हार सकते. आप नहीं जानते कि अगर हम घर में ही हार गए तो हमारे यहाँ घर जला दिए जाएंगे.

Also Read: IND vs WI: तीसरी लहर के पीक में होगी इंडिया-वेस्टइंडीज सीरीज, BCCI ने बनाया नया प्लान

वॉर्न ने कहा कि इसके बाद मलिक ने मुझे और मेरे साथी खिलाड़ियों को बड़ी रिश्‍वत ऑफर की. साथ ही मुझे भी गेम में वाइड डालने को कहा. बता दें कि जिस समय सलीम ने वॉर्न से यह बात कही, तब अगले दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 7 विकेट की जरूरत थी. सलीम की बात पर वॉर्न ने कहा कि मैं नहीं समझ पा रहा था कि मुझे क्या कहना है. मैं सन्न रह गया था. उस मामले के बाद अब तक 30 सालों में हमारे बीच कोई बात नहीं हुई है. यह मामला कहीं भी किसी तरह से नहीं उठाया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel