28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Senior Women’s ODI Trophy: रेलवे और कर्नाटक के बीच होगा फाइनल मुकाबला, सेमीफाइनल में राजस्थान-उत्तराखंड हारा

Senior Women's ODI Trophy Final: रांची के जेएससीए स्टेडियम में चल रहे सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी में रविवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में रेलवे की टीम ने उत्तराखंड को 17 रन से हराया. वहीं दूसरे मैच में कर्नाटक ने राजस्थान को 57 रन से हराया.

Senior Women’s ODI Trophy: रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी क्रिकेट में रविवार को दो सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. पहले में जिसमें रेलवे ने उत्तराखंड को 17 रन से हराया. दूसरे मैच में कर्नाटक ने राजस्थान को 57 रन से हराया. दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला सात फरवरी को खेला जायेगा.

उत्तराखंड को हराकर रेलवे की टीम पहुंची फाइनल में

रविवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में रेलवे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 224 रन बनाये. इसमें रेणुका चौधरी ने 101 रन, मोना ने 134, डी हेमलता ने 85 और स्वागिता रथ ने 31 रन की पारी खेली. उत्तराखंड की ओर से मानसी जोशी ने तीन, रीना जिंदाल ने दो और एकता बिष्ट और पूजा ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में उत्तराखंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 207 रन ही बना सकी. इसमें राघवी ने 68, कंचन ने 80, नीलम ने 58 व रीना ने 59 रन बनाये. रेलवे की ओर से स्वागतिका रथ ने पांच और प्रीति व तनुजा ने एक-एक विकेट लिया.

कर्नाटक ने राजस्थान को दी पटखनी

दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 256 रन बनाये. इसमें वृंदा ने 81 रनों की शानदार पारी खेली. इनके अलावा दिव्या ने 71, शिशिरा ने 32 व वेदा ने 37 रन बनाये. राजस्थान की ओर से भावना ने तीन, सोनल ने दो व सुमन ने एक विकेट लिया. जवाब में राजस्थान की टीम 45 ओवर में 10 विकेट पर 199 रन ही बना सकी. इसमें आयूषी ने 71, जासिया ने 49 व ज्योति ने 25 रन बनाये. कर्नाटक की ओर से सहाना ने चार, श्रेयानका व मोनिका ने दो-दो व पुष्पा ने एक विकेट लिया.

Also Read: Watch: पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद का ‘युवराज सिंह मोमेंट’, वहाब रियाज के एक ओवर में जड़े 6 छक्के

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें