17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA: रोहित शर्मा बनेंगे भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान, अजिंक्य रहाणे की हो सकती है छुट्टी

अजिंक्य रहाणे का खराब फॉर्म उनके लिए मुश्किलें खड़ा कर सकता है. बीसीसीआई सूत्रों ने कहा है कि दक्षिण रोहित शर्मा का टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है. विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे. रोहित शर्मा इस समय वनडे टीम के उपकप्तान और टी-20 टीम के कप्तान हैं.

मुंबई : टीम इंडिया के टी-20 कप्तान रोहित शर्मा को नयी जिम्मेदारी दी जा सकती है. बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से एनडीटीवी ने लिखा है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया की टेस्ट टीम के उपकप्तान बनने के लिए तैयार हैं. रोहित शर्मा को आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले अजिंक्य रहाणे की जगह उपकप्तान बनाया जा सकता है. विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे.

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है. रोहित शर्मा टी-20 टीम के कप्तान बनाये गये हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा वनडे टीम के उपकप्तान भी हैं. वनडे टीम और टेस्ट टीम की कप्तानी का जिम्मा अब भी विराट कोहली के कंधे पर है. टीम में नये मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ जैसे अनुभवी क्रिकेटर हैं.

Also Read: रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर का डांस तेजी से हो रहा वायरल, आप भी देखें मजेदार VIDEO

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एएनआई को बताया कि कोरोनोवायरस के नये संस्करण के बारे में बढ़ती चिंताओं के बावजूद भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा आगे बढ़ेगा. जय शाह ने एएनआई को यह भी पुष्टि की कि भारत दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा, जबकि चार निर्धारित टी-20 इंटरनेशनल बाद में खेले जायेंगे.

सूत्रों ने कहा कि चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलने वाले रहाणे का दक्षिण अफ्रीका दौरे से उपकप्तान का पद गंवाना तय है और उनकी जगह रोहित शर्मा को लाया जायेगा. रहाणे हाल के मैचों में फॉर्म की चिंता से जूझ रहे हैं, और इस साल 11 टेस्ट में उनका औसत सिर्फ 19 है. श्रेयस अय्यर जैसे नये चेहरों के साथ खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पहले से ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ उन पर बड़े स्कोर के साथ आने का दबाव है.

Also Read: IPL 2022: कोहली-धोनी से ज्यादा हुई रोहित शर्मा और जडेजा की सैलरी, इन युवा खिलाड़ियों की भी खुली किस्मत

रहाणे का बल्ले से लचर प्रदर्शन कानपुर टेस्ट में भी जारी रहा. कोहली की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व करते हुए, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दो पारियों में कुल 39 रन ही बनाए. हालांकि, टीम के कप्तान के रूप में उनकी आउटिंग की सराहना की गयी क्योंकि भारत ने कानपुर में पांचवें दिन लगभग मैच जीत लिया था, लेकिन खराब रोशनी के कारण अंतिम विकेट नहीं गिरा पाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें