26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड से हार पर छलका कोहली का दर्द, बुमराह बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

भारत ने जीत के लिए 86 रन का लक्ष्य 6.3 ओवर में हासिल कर लिया. पिछले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन से हराया था. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पहले दो मैचों में मिली हार के बाद अब सेमीफाइनल में प्रवेश की भारत की उम्मीदें अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर टिकी है.

दुबई : स्कॉटलैंड पर मिली आज बड़ी जीत के बाद कप्तान विराट कोहली का पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार पर दर्द छलक पड़ा है. कोहली ने कहा कि काश पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कुछ अच्छे ओवर होते. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के लय हासिल करने पर खुशी हो रही है. बता दें कि स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खेद जताया कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ इस तरह के कुछ ‘अच्छे ओवर’ नहीं मिल सके.

भारत ने जीत के लिए 86 रन का लक्ष्य 6.3 ओवर में हासिल कर लिया. पिछले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन से हराया था. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पहले दो मैचों में मिली हार के बाद अब सेमीफाइनल में प्रवेश की भारत की उम्मीदें अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर टिकी है. कोहली ने मैच के बाद कहा कि यह शानदार प्रदर्शन था. हम ऐसा करने की ही कोशिश कर रहे थे. आज के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि हमें पता है कि हम कैसा खेल सकते हैं.

Also Read: T20 World Cup 2021: जानें स्कॉटलैंड को हराने से टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने में कैसे मिलेगी मदद

उन्होंने कहा कि टी-20 क्रिकेट में टॉस और हालात काफी मायने रखते हैं. हमें लय फिर हासिल करने की खुशी है. कोहली ने हालांकि खेद जताया कि भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि उन दो मैचों में दो ओवर भी फर्क पैदा कर सकते थे. मुझे खुशी है कि अब हर कोई लय में दिख रहा है. कोहली ने कहा कि वे स्कॉटलैंड को 100-120 रन पर रोकना चाहते थे. हमने उन्हें ऐसे स्कोर पर रोक दिया कि बाकी सभी टीमों को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे. हमने लक्ष्य जल्दी हासिल करने की भी योजना बनाई थी. हमने आठ से दस ओवर का लक्ष्य रखा था क्योंकि अतिरिक्त प्रयास से बचना चाहते थे.

केएल राहुल (50) और रोहित शर्मा (30) ने पहले पांच ओवर में ही 70 रन बना दिये. कोहली ने कहा कि अभ्यास मैचों में भी ये ऐसे ही बल्लेबाजी कर रहे थे. इस तरह के दो अच्छे ओवर से टूर्नामेंट की तस्वीर कुछ और होती. स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने स्वीकार किया ने भारत ने उन्हें हर विभाग में उन्नीस साबित किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के मैच खेलकर ही हम अपने प्रदर्शन में सुधार करेंगे. खिलाड़ियों के लिए ऐसे टूर्नामेंट काफी अहम हैं.

Also Read: WI vs SL T20 WC : श्रीलंका ने जीत से किया वर्ल्ड कप का अंत, वेस्टइंडीज की उम्मीदें भी तोड़ी
भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने बुमराह

जसप्रीत बुमराह स्कॉटलैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप में दो विकेट लेने के बाद भारत के लिए इस प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं. उनके नाम अब 64 विकेट हो गये हैं. उन्होंने मार्क वाट को 18वें ओवर में आउट करके यह श्रेय हासिल किया. इससे पहले भारत के लिए सर्वाधिक टी-20 विकेट का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था जिन्होंने 49 मैचों में 63 विकेट लिए हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के 48 मैचों में 55 विकेट हैं जबकि भुवनेश्वर कुमार के 52 मैचों में 50 और रविंद्र जडेजा के 54 मैचों में 43 विकेट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें