29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारे स्पिनर्स हमें भारत को हराने का सर्वश्रेष्ठ मौका देते हैं, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कही यह बात

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम में गुरुवार दो फरवरी से शुरू होगा. भारत को पहले मुकाबले में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. भारत अपने तीन अनुभवी खिलाड़ियों केएल राहुल, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के बिना दूसरे मैच में उतरेगा.

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 28 रन से हार का सामना करना पड़ा. मेहमान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस दौरे से पहले ही कहा था कि टीम में जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, वे भारत को उसकी धरती पर मात देने का हमें सर्वश्रेष्ठ मौका देने में सक्षम हैं. टॉम हार्टले ने अपने पहले टेस्ट में ही भारत की दूसरी पारी में सात विकेट लेकर इंग्लैंड को 28 रन से यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इंग्लैंड की टीम हैदराबाद में खेले गये पहले टेस्ट में सिर्फ एक तेज गेंदबाज मार्क वुड के साथ मैदान में उतरी और उसकी यह रणनीति कामयाब रही.

अनुभवहीनता को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया

बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले ‘जियो सिनेमा’ को दिये साक्षात्कार में कहा था, ‘मुझे लगता है कि कभी-कभी अनुभवहीनता को ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है. इसमें हालांकि कोई संदेह नहीं है कि अनुभवी खिलाड़ी खास कर इन परिस्थितियों में अधिक सहज महसूस करता है.’

Also Read: IND vs ENG: बुमराह ने उखाड़ दिए बेन स्टोक्स के स्टंप, देखकर मुस्कुरा उठे कप्तान, रिएक्शन का वीडियो वायरल

अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर स्टोक्स को भरोसा

उन्होंने कहा, ‘इस दौरे के लिए हमने जिन स्पिनरों को चुना है, हमें लगता है कि वे हमें भारत को हराने का सबसे अच्छा मौका देंगे. मेरे लिए, यह सिर्फ स्पिनरों के बारे में नहीं. यह उनके पास मौजूद प्रतिभा को समझना और उन्हें वहां जाकर उस प्रतिभा को व्यक्त करने की छूट देने के बारे में है. हम चाहते हैं कि वे परिणाम के बारे में ज्यादा चिंता किये बिना अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें.’ इस श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के खेमें में स्पिन गेंदबाजों की अनुभवहीनता की चर्चा हो रही थी लेकिन स्टोक्स ने कहा कि वह ऐसी बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं.

अनुभव से कुछ नहीं होता

उन्होंने कहा, ‘एक गेंदबाज के तौर पर आपको विकेट लेना होता है. एक बल्लेबाज के तौर पर आपका काम रन बनाना होता है. इसके बारे में इससे ज्यादा सोचने से चीजें जटिल होने लगती है. मैं खिलाड़ियों के मन से नतीजे को लेकर डर और चिंता को दूर कर रहा हूं.’ भारत को 2012 में एलिस्टेयर कुक की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम के बाद टेस्ट श्रृंखला में किसी ने नहीं हराया है.

Also Read: IPL Auction 2024: एमएस धोनी की टीम में कौन लेगा बेन स्टोक्स और अंबाती रायुडू की जगह, जानें

हमारे पास सीरीज जीतने का मौका : स्टोक्स

भारत को उसकी सरजमीं पर हराने की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर स्टोक्स ने कहा, ‘भारत एक ऐसी जगह है जहां आकर एक भी टेस्ट जीतना मुश्किल है, पांच मैचों की श्रृंखला की तो बात ही छोड़ दीजिए. जो भी टीम यहां आई है उसके लिए यह एक मिशन रहा है कि वह भारत को मात दे. हम इसे समझते हैं और इसका सम्मान करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए एक मौके की तरह है. हमारे पास शानदार मौका है. हमने जो टीम में जिन स्पिनरों, तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों के चुना, मुझे लगता है कि यह हमें भारत में श्रृंखला जीतने का सबसे अच्छा मौका देगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें