10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asian Games: T20 में 314 रन, 9 गेंदों में 50, 26 छक्के, नेपाल ने टी20 क्रिकेट में लिखे कई नये इतिहास

नेपाल ने एिशयाई खेलों के पुरुष मुकाबले में मंगोलिया को 273 रन से हराया. नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, फिर मंगोलिया की टीम को 13.1 ओवर में केवल 41 रन पर ऑल आउट कर दिया.

चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियाई खेलों के पुरुष टी20 क्रिकेट मैच में मंगोलिया के खिलाफ मुकाबले में नेपाल की टीम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. नेपाल की टीम ने इस दौरान टी20 क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड बना डाले, जिसे आज तक बड़ी-बड़ी टीमें नहीं कर पायीं.

टी20 में 300 या उससे अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बनी नेपाल

मंगोलिया के खिलाफ मैच में नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले टी20 में 23 फरवरी 2019 को अफगानिस्तान की टीम ने 3 विकेट खोकर 278 रन बनाया था. नेपाल ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है और टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम बन गयी है. भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ 2007 में 5 विकेट खोकर 260 रन बनाये थे.

नेपाल ने मंगोलिया को 273 रन से हराया

नेपाल ने एिशयाई खेलों के पुरुष मुकाबले में मंगोलिया को 273 रन से हराया. नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, फिर मंगोलिया की टीम को 13.1 ओवर में केवल 41 रन पर ऑल आउट कर दिया.

Also Read: Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारत ने जीता गोल्ड, 10 मीटर एयर राइफल में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

नेपाल के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड

नेपाल की टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्कों की वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ मुकाबले में कुल 26 छक्के जमाए और अफगानिस्तान के रिकॉर्ड को तोड़ा. अफगानिस्तान की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में 2019 में कुल 22 छक्के जमाए थे. वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 में 22 छक्के जमाए हैं. वेस्टइंडीज की टीम ने इंडिया के खिलाफ 2016 में एक मैच में कुल 21 छक्के भी लागये थे. इस सूची में टीम इंडिया का भी नाम है. श्रीलंका के खिलाफ 2017 में टीम इंडिया के 21 छक्के लगाए थे.

नेपाल के कुशल मल्ल ने टी20 में केवल 34 गेंदों में जड़ दिए सबसे तेज शतक

नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ल ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने केवल 34 गेंदों में शतक जमाया और रोहित शर्मा,एस विक्रमशेखर और डेविड मिलर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. मंगोलिया के खिलाफ मुकाबले में मल्ल ने नाबाद रहते हुए केवल 50 गेंदों में 8 चौके और 12 छक्कों की मदद से कुल 137 रन बनाए. टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा, एस विक्रमशेखर और डेविड मिलर के नाम दर्ज था. तीनों बल्लेबाजों ने टी20 में 35 गेंदों में शतक जमाए हैं.

दीपेंद्र सिंह ने तोड़ा युवराज सिंह का सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड

नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने युवराज सिंह के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दीपेंद्र सिंह ऐरी ने मंगोलिया के खिलाफ मैच में केवल 9 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. इससे पहले टी20 में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज था. युवी ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में केवल 12 गेंदों में अर्धशतक जमाया था. दीपेंद्र सिंह ने मंगोलिया के खिलाफ मैच में 8 छक्कों की मदद से 10 गेंदों में नाबाद 52 रन की पारी खेली.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel