38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Nepal Cricketer Salary: नेपाल के क्रिकेटरों की सैलरी चपरासी से भी कम! हर महीने मिलते हैं इतने रुपये

नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को ग्रेड के अनुसार सैलरी मिलती है. जैसे ग्रेड ए में जो खिलाड़ी शामिल हैं, उन्हें हर महीने करीब 60 हजार रुपये मिलते हैं, जबकि ग्रेड बी में शामिल खिलाड़ियों को भारतीय करेंसी के अनुसार 50 हजार और ग्रेड सी के खिलाड़ियों को 40 हजार रुपये मिलते हैं.

नेपाल क्रिकेट टीम पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. भले ही नेपाल की टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई, लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. हालांकि इस टीम से जुड़ी एक ऐसी जानकारी है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. टीम के खिलाड़ियों की सैलरी एक चपरासी को मिलने वाली सैलरी से भी कम है. भारतीय खिलाड़ी जहां करोड़ों और अरबों में पैसे कमातें हैं तो नेपाल के क्रिकेटरों को हजारों से ही काम चलाना पड़ता है. तो आइए जानते हैं नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की सैलरी और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट.

केंद्रीय अनुबंध

नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को तीन ग्रेड में शामिल किया गया है. जिसमें पुरुष और महिला खिलाड़ियों को जगह दी गई है.

नेपाल पुरुष क्रिकेट टीम

  • ग्रेड ए – रोहित पौडेल, सोमपाल कामी, करण केसी, दीपेंद्र सिंह ऐरी, आसिफ शेख

  • ग्रेड बी: आरिफ शेख, कुशल भुरटेल, ज्ञानेंद्र मल्ला

  • ग्रेड सी: कमल सिंह ऐरे, बिनोद भंडारी, गुलशन कुमार झा, अर्जुन साउद, अभिनाश बोहरा, ललित नारायण राजबंशी, कुशल मल्ल, देव खनाल, सागर ढकाल और बिवेक यादव.

नेपाल महिला क्रिकेट टीम

  • ग्रेड ए: रूबीना छेत्री, इंदु बर्मा, सीता रणमगर

  • ग्रेड बी: कबिता कुंवर, अश्मिना कर्मचार्य, काजोल श्रेष्ठ

  • ग्रेड सी: कबिता जोशी, बिंदु रावल, संगीता राय, ममता चौधरी, ज्योति पांडे और अप्सारी बेगम.

नेपाल के क्रिकेटरों की सैलरी

नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को ग्रेड के अनुसार सैलरी मिलती है. जैसे ग्रेड ए में जो खिलाड़ी शामिल हैं, उन्हें हर महीने करीब 60 हजार रुपये मिलते हैं, जबकि ग्रेड बी में शामिल खिलाड़ियों को भारतीय करेंसी के अनुसार 50 हजार और ग्रेड सी के खिलाड़ियों को 40 हजार रुपये मिलते हैं. जबकि महिला टीम के ग्रेड ए में शामिल खिलाड़ियों को हर महीने 21 हजार रुपये, ग्रेड बी वालों को 18 हजार रुपये और ग्रेड सी वाले खिलाड़ियों को 15 हजार रुपये महीने सैलरी मिलती है.

Also Read: Asian Games: T20 में 314 रन, 9 गेंदों में 50, 26 छक्के, नेपाल ने टी20 क्रिकेट में लिखे कई नये इतिहास

मैच फीस भी बहुत कम

नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का मैच फीस भी काफी कम है. वनडे के लिए मैच फीस 10 हजार रुपये है, तो टी20 के लिए 5 हजार रुपये है.

वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर में नेपाल टीम का प्रदर्शन

नेपाल क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले में हिस्सा लिया. जिसमें टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन कुछ मौके पर टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. ग्रुप ए में शामिल नेपाल की टीम ने 4 मैचों में केवल एक में जीत दर्ज कर पाई और उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा. नेपाल यूएई की टीम को 3 विकेट से हराया था.

Also Read: नेपाल क्रिकेट कप्तान संदीप लामिछाने की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, इंटरपोल ने जारी किया डिफ्यूजन नोटिस

एशियाई खेलों में नेपाल टीम का प्रदर्शन

एशियाई खेलों में नेपाल की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उसे पाकिस्तान और भारत के साथ ग्रुप ए में शामिल किया गया था. जिसमें उसे अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने जहां नेपाल को 238 रन से हराया, वहीं बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय टीम ने 10 विकेट से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें