25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘धौनी होंगे चेन्नई सुपर किंग्स के स्थायी बॉस’

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सीईओ काशी विश्वनाथ का कहना है कि महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni ) टीम का दिलोदिमाग हैं और आने वाले दस साल में अगर वह ‘टीम बॉस' होते हैं तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी.

चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ का कहना है कि महेंद्र सिंह धौनी टीम का दिलोदिमाग हैं और आने वाले दस साल में अगर वह ‘टीम बॉस’ होते हैं तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी.

धौनी मंगलवार को 39 साल के हो गए. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर अपने ‘थाला’ (तमिल में अगुआ) के जन्मदिन का जश्न मनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है.

विश्वनाथ ने स्टार स्पोर्ट्स वन के तमिल शो पर कहा , आने वाले दस साल में मुझे लगता है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के बॉस होंगे. धौनी आईपीएल की शुरुआत से चेन्नई के कप्तान हैं और टीम कभी भी शीर्ष चार से नीचे नहीं रही.

विश्वनाथन का यह बयान इसलिये भी अहम है क्योंकि वह टीम के मालिक एन श्रीनिवासन के करीबी माने जाते हैं. अब देखना यह है कि क्या धौनी चेन्नई सुपर किंग्स के जरिये खेल प्रशासन में उतरते हैं.

Also Read: साक्षी ने रोमांटिक अंदाज में धौनी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा – बाल हो गये सफेद और…

विश्वनाथन ने यह भी बताया कि धौनी चेन्नई के पसंदीदा ‘थाला’ कैसे बन गए. उन्होंने कहा , वह अपनी टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने में माहिर है. टीम का हर खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता है. यही वजह है कि हम उन्हें थाला कहते हैं.

गौरतलब है टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी पिछले एक साल से क्रिकेटर से दूर हैं और अपना पूरा समय अपने परिवार को दे रहे हैं. वो फिलहाल चकाचौंध की दूनिया से भी अपने को दूर कर लिया है. लंबे समय से उनके क्रिकेट कैरियर को लेकर भी कयास लगाये जा रहे हैं. कई लोगों को कहना है कि उनका क्रिकेट कैरियर अब खत्‍म हो चुका है, वहीं पूर्व क्रिकेटरों का यह भी मानना है कि कैप्‍टन कुल में अब भी काफी क्रिकेट बचा हुआ है और उनका स्‍थान टीम इंडिया में कोई नहीं ले सकता है.

धौनी के मैनेजर और बचपन के मित्र मिहिर दिवाकर ने रांची में इस स्टार क्रिकेटर के जीवन की झलक पेश की. दिवाकर ने कहा, देशभक्ति उसके खून में है, यह देश की सेवा (सेना) करना हो या जमीन (खेती) की, वह इसे लेकर काफी जुनूनी है. उसके पास 40 से 50 एकड़ खेती की जमीन है और वह वहां पपीते, केले की जैविक खेती में व्यस्त है.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें