23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kapil Dev ने आज ही के दिन 1983 में जड़े थे नाबाद 175 रन, इसी साल भारत ने जीता था वर्ल्ड कप

भारत ने 1983 में आईसीसी वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया था. टूर्नामेंट में एक खराब शुरुआत के बाद जब भारत ने वापसी की तो वर्ल्ड कप जीतकर ही दम लिया. जिम्बाब्वे के खिलाफ 1983 में आज ही के दिन महान कपिल देव ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व कप्तान कपिल देव ने आज ही के दिन 18 जून 1983 को वर्ल्ड कप के एक मैच में नाबाद 175 रनों की शानदार पारी खेली थी. कपिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी उस पारी में 16 चौके और छह छक्के लगाये थे. उन्होंने केवल 138 गेंद पर 175 रन बनाये थे. यह कपिल देव की सबसे शानदार पारियों में से एक थी, हालांकि, उस खेल का कोई फुटेज उपलब्ध नहीं है क्योंकि विश्व कप में भारत के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए बीबीसी ने फिक्स्चर की सूची में अन्य मैचों को कवर किया था.

लड़खड़ा गया था भारत का शीर्ष क्रम 

टीम इंडिया अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में पिछड़ रहा था. जब भारत पहले बल्लेबाजी करने आया तो विकेट धड़ाधड़ गिरने लगे. सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर और श्रीकांत के शून्य पर आउट हो गये. शीर्ष क्रम बुरी तरह से ढह गया. मोहिंदर अमरनाथ (5 रन), संदीप पाटिल (1 रन) और यशपाल शर्मा (9 रन) भी सस्ते में आउट हो गये. आधी टीम 17 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी.

Also Read: ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर आया महान कपिल देव का बयान, कहा- खिलाड़ी अब ड्राइवर का खर्च उठा सकते हैं
कपिल ने संभाली भारतीय पारी 

फिर ‘हरियाणा के तूफान’ कपिल देव क्रीज पर आये और हर गेंद पर शॉट खेलने लगे. उन्होंने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की बुरी तरह पिटाई की और 138 गेंद पर नाबाद 175 रन बना डाले. क्रीज पर रहने के दौरान उन्हें रोजर बिन्नी (22 रन), मदन लाल (17 रन) और विकेटकीपर-बल्लेबाज सैयद किरमानी (24* रन) से कुछ बहुत जरूरी सहयोग मिला, जिससे उनकी टीम ने अपने 50 ओवरों में चुनौतीपूर्ण 266/8 का स्कोर बनाया.


कपिल को चुना गया था मैन ऑफ द मैच

कपिल देव के इस कमाल के बाद अब गेंदबाजों की बारी थी. गेंदबाजों ने निराश नहीं किया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाये. केविन करन (73 रन) और रॉबिन ब्राउन (35 रन) को छोड़कर जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. भारत ने वह मुकाबला 31 रनों से जीत लिया. भारत के लिए मदन लाल (3/42) और रोजर बिन्नी (2/45) ने शानदार गेंदबाजी की.

कपिल ने पूरे टूर्नामेंट में 303 रन बनाये

175 की नाबाद पारी के बाद कपिल पाजी ने एक विकेट भी चटकाया और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. इसी साल भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता और भारत में क्रिकेट का क्रेज बढ़ गया. इस मार्की टूर्नामेंट में भारत के तत्कालीक कप्तान ऑलराउंडर कपिल देव ने आठ मैचों में 60.60 की औसत से एक शतक के साथ 303 रन बनाये. उन्होंने 5/43 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 12 विकेट भी चटकाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें