25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में ओपनिंग करेंगे ईशान किशन, कप्तान रोहित शर्मा ने की पुष्टि

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज कल रविवार से अहमदाबाद में शुरू होने वाला है. कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ईशान किशन ओपनिंग करेंगे. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को पुष्टि की कि भारत के युवा बल्लेबाज ईशान किशन अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में उनके साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम में तीन मुख्य खिलाड़ी सीनियर ओपनर शिखर धवन, रिजर्व ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

मयंक अग्रवाल आइसोलेशन में 

इसके बाद ईशान किशन को मयंक अग्रवाल के साथ एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया था. हालांकि मयंक अभी भी अलग-थलग हैं और केएल राहुल शुरुआती मैच के लिए अनुपलब्ध हैं. ईशान किशन को दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय श्रृंखला बायो-बबल से स्थानांतरित किया गया था, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच के लिए उपलब्ध होंगे.

Also Read: ICC T20 Rankings: रैंकिंग में रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर, केएल राहुल का विराट कोहली से बेहतरीन प्रदर्शन
ईशान शर्मा करेंगे ओपनिंग

रोहित शर्मा ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईशान किशन ही एकमात्र विकल्प हैं. मयंक अग्रवाल अभी आइसोलेशन में हैं. कुछ नियम हैं, यात्रा करने वाले खिलाड़ियों को संगरोध में रखने की आवश्यकता है. ईशान पारी की शुरुआत करेंगे जब तक उन्हें कोई चोट न हो. ईशान ने पिछले जुलाई में दक्षिण अफ्रीका के दौरे में अपना वनडे डेब्यू किया था, जहां उन्होंने खेले गये दो मैचों में 59 और 1 रन बनाए, दोनों में उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की.

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में ओपनिंग कर चुके हैं ईशान

ईशान किशन ने पिछले साल अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए ओपनिंग की थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक भी बनाया था. अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए भी कई बार उन्होंने ओपनिंग की है. लेकिन उन्होंने अभी तक वनडे में ओपनिंग नहीं की है. धवन और गायकवाड़ के अनुपस्थित रहने पर इनको मौका मिलना तय है.

Also Read: मुंबई इंडियंस ने शेयर किया हार्दिक पांड्या और ईशान किशन का पुराना वीडियो, इस बार नहीं किया रिटेन
1000वां वनडे खेलेगा भारत

राहुल के वापस लौटने पर मध्य-क्रम की स्थिति लेने की संभावना के साथ अहमदाबाद में सलामी बल्लेबाज युवा खिलाड़ी को अपनी योग्यता दिखाने का मौका मिलेगा. यह उन्हें एक सही अवसर प्रदान करेगा क्योंकि भारत 2023 एकदिवसीय विश्व कप के लिए एक आदर्श संयोजन की तलाश में है. भारत रविवार को 1000 एकदिवसीय मैचों में खेलने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय टीम बन जायेगा. वर्तमान में 999 मैचों में भारत ने 518 मैच जीते हैं और 431 हारे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें