25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Ireland vs India, 2nd T20I: भारत-आयरलैंड दूसरे टी20 में बारिश का साया, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

आयरलैंड के खिलाफ यह मैच युवा खिलाड़ियों के पास अपनी क्षमता दिखाने का अवसर है. तेज गेंदबाज उमरान इस मौके को जरूर भुनाना चाहेंगे. उनका आकलन रविवार के मैच में महंगे रहे एक ओवर के दम पर करना सही नहीं होगा. वह पारी का छठा ओवर था और हैरी टेक्टर ने उमरान की रफ्तार का पूरा फायदा उठाया.

भारत और आयरलैंड के बीच आज रात 9 बजे से दूसरा टी20 मुकाबला डबलिन में खेला जाएगा. सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर होगी, तो आरयलैंड की टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगी. दूसरे मुकाबले में बारिश की कितनी संभावना है, मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, हम इस बारे में आपको यहां बताने वाले हैं.

डबलिन का मौसम कैसा रहेगा, क्या बारिश के कारण मैच होगा रद्द

बारिश के कारण पहला मैच 12-12 ओवर का कर दिया गया था. दूसरे मुकाबले में भी मौसम खराब रहने का अनुमान है जिसका असर इस मैच पर भी पड़ सकता है. बारिश की वजह से पहला मैच ढाई घंटे देर से शुरू हुई थी. दूसरे मैच में भी बारिश होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को डबलिन में 57 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है, जबकि 69 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. अगर बारिश होती है, तो डबलिन का तापमान गिरकर 12 डिग्री के करीब आ जाएगा. बारिश होती है, तो आउटफील्ड काफी गिला हो जाएगा. जिससे फिल्डरों को फील्डिंग में काफी दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा दूसरी पारी में गेंदबाजी करना काफी दिक्कत हो सकता है.

Also Read: Ireland vs India, 1st T20I: भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया, युजवेंद्र चहल बने मैन ऑफ दी मैच

युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका

आयरलैंड के खिलाफ यह मैच युवा खिलाड़ियों के पास अपनी क्षमता दिखाने का अवसर है. तेज गेंदबाज उमरान इस मौके को जरूर भुनाना चाहेंगे. उनका आकलन रविवार के मैच में महंगे रहे एक ओवर के दम पर करना सही नहीं होगा. वह पारी का छठा ओवर था और हैरी टेक्टर ने उमरान की रफ्तार का पूरा फायदा उठाया. कप्तान हार्दिक पांड्या पहले ही कह चुके हैं कि उमरान पुरानी गेंद से बेहतर गेंदबाजी करता है लिहाजा उसे पावरप्ले के बाद मौका दिया गया.

भारतीय टीम के लिए आयरलैंड के खिलाड़ी टेक्टर को रोकना बड़ी चुनौती

भारतीय गेंदबाजों को टेक्टर के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा जो टी20 क्रिकेट में बेखौफ बल्लेबाजी के लिये मशहूर हो रहे हैं. एक और शानदार पारी उन्हें आईपीएल का अनुबंध दिला सकती है. हार्दिक ने सात विकेट से पहला मैच जीतने के बाद कहा था , उसके कुछ शॉट्स दर्शनीय थे. आयरलैंड के बल्लेबाजों ने तो निराश नहीं किया लेकिन उसके गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. तेज गेंदबाज लय हासिल करने के लिये जूझते रहे जिससे भारतीय बल्लेबाजों ने मनचाही दिशा में चौके छक्के लगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें