11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रिकॉर्ड की झड़ी लगा सकते हैं विराट कोहली, जानें डिटेल्स

आईपीएल 2023 में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली कई टी20 रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. कोहली ने ने 2008 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ ही आईपीएल में पदार्पण किया था.

आईपीएल 2023 में जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा तक आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली कई टी20 रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए बेताब होंगे. आरसीबी की ओर से पहले मुकाबले में कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. बैटिंग आइकन कोहली की शानदार पारी के दम पर आरसीबी ने पांच बार की चैंपियन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को उनके ही घर में हराया.

कोहली की नजर ऑरेंज कैप पर

इस कैश-रिच लीग के अपने पहले मुकाबले में ही विराट कोहली ने खुद को आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप के प्रमुख दावेदारों में शामिल कर लिया है. गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड में भी आरसीबी उसे हराने का पूरा प्रयास करेगा. दिलचस्प बात यह है कि 34 वर्षीय कोहली बैंगलोर और कोलकाता के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबले में सभी प्रकार के टी20 रिकॉर्ड को निशाना बनायेंगे.

Also Read: ICC Rankings: विराट कोहली और शुभमन गिल को हुआ रैकिंग में फायदा, रोहित शर्मा ने भी बनाई टॉप-10 में जगह
कैच का शतक लगा सकते हैं कोहली

विराट कोहली आईपीएल में अनोखा शतक पूरा करने से महज छह कैच दूर हैं. कोहली ने अपने शानदार आईपीएल करियर में 94 कैच लपके हैं. आरसीबी के पूर्व कप्तान खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 11,500 रन पूरे करने से 92 रन दूर हैं. कोहली ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 6,700 से अधिक रन बनाये हैं. आईपीएल में सर्वकालिक अग्रणी रन-गेटर ने बैंगलोर के लिए 5 शतक और 45 अर्धशतक लगाये हैं. कोहली का उमेश यादव के खिलाफ 175 का प्रभावशाली स्ट्राइक रेट है, जिनसे गुरुवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने की उम्मीद है.

ईडन गार्डन्स में पूरा करेंगे 500 रन 

कोहली ईडन गार्डन्स में 500 क्लब में प्रवेश करने से भी 29 रन दूर हैं. कोहली ने टी20 क्रिकेट के मशहूर मैदान पर 471 रन बनाये हैं. वहीं केकेआर के कार्यवाहक कप्तान नितीश राणा ईडन गार्डन्स पर इस उपलब्धि को पूरा करने से सिर्फ आठ रन दूर हैं. इससे पहले, कोहली आईपीएल में 50 अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. आईपीएल में चिन्नास्वामी स्टेडियम में छक्कों का शतक लगाने वाले बैंगलोर के पूर्व कप्तान क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के बाद तीसरे बल्लेबाज भी बने. कोहली की 49 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी ने आरसीबी की मुंबई पर 8 विकेट से जीत दर्ज की.

केकेआर के खिलाफ ही कोहली ने किया था आईपीएल डेब्यू

गुरुवार के मुकाबले में कोहली दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग में आरसीबी के लिए अपनी 225वीं उपस्थिति दर्ज करेंगे. इस अनुभवी बल्लेबाज ने 2008 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ ही आईपीएल में पदार्पण किया था. कोहली का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए भी शुभ संकेत है. भारत की नजर इस साल घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें