30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हुए टीम इंडिया के स्टार केएल राहुल, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गये हैं. उन्हें अब अपने जांघ की सर्जरी करानी होगी. एक मई को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में राहुल चोटिल हो गये हैं. राहुल आईपीएल 2023 के बाकी बचे सीजन से भी बाहर हो गये हैं.

टीम इंडिया के स्टार ओपनर और आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोट के कारण आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गये हैं. राहुल आईपीएल के बचे हुए सीजन से भी बाहर हो गये हैं. उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की. राहुल एक मई को रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गये थे. उनकी दाहिनी जांघ में चोट लगी थी और अब इसकी सर्जरी करानी होगी. राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसको लेकर एक लंबी पोस्ट शेयर की है.

क्रुणाल पांड्या होंगे लखनऊ के कप्तान

केएल राहुल की गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या आईपीएल के बाकी बचे सीजन के लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी की कप्तानी करेंगे. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में, केएल राहुल ने लिखा, मेडिकल टीम के साथ सावधानीपूर्वक विचार और परामर्श के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है कि मैं जल्द ही अपनी जांघ की सर्जरी करवाऊंगा. मेरा ध्यान आने वाले हफ्तों में अपने रिहैबिलिटेशन पर होगा. यह एक कठिन कॉल है, लेकिन मुझे पता है कि पूर्ण रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए यह सही है.

Also Read: केएल राहुल चोट के कारण आईपीएल 2023 से हुए बाहर, लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका
आईपीएल में नहीं खेल पाना दुखद

राहुल ने आगे लिखा कि टीम के कप्तान के रूप में, मुझे इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान वहां नहीं होने के कारण बहुत पीड़ा हुई है. लेकिन, मुझे विश्वास है कि लड़के हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. आईपीएल में मैं आप सभी के साथ हर खेल को देखते हुए किनारे से उनका हौसला बढ़ाऊंगा. पूरी तरह से निराश हूं कि मैं अगले महीने टीम इंडिया के साथ ओवल में नहीं रहूंगा. मैं नीले रंग में वापस आने और अपने देश की मदद करने के लिए सब कुछ करूंगा. यह हमेशा मेरा फोकस और प्राथमिकता रही है.


फैंस और सहयोगियों को कहा धन्यवाद

राहुल ने लिखा कि मैं आप में से हर एक का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे वापस उठने की ताकत दी. एलएसजी प्रबंधन और बीसीसीआई को उनकी मुस्तैदी के लिए और मेरे साथियों को इस कठिन समय में उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद दूंगा. अपने फैंस से उन्होंने कहा कि आपका प्रोत्साहन और संदेश मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं और मुझे पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और फिटर के रूप में वापस आने के लिए प्रेरित करते हैं. इस बीच, मैं आप सभी को अपने डेवलपमेंट के बारे में अपडेट रखने का वादा करता हूं और जल्द से जल्द मैदान पर वापस आने की उम्मीद करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें