41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL का नंबर 1 बॉलर, भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

IPL 2025 MI vs RCB: वानखेड़े में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में RCB ने 10 साल बाद मुंबई को हराकर बड़ी जीत दर्ज की. तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या की साझेदारी ने मैच को रोमांचक मोड़ दिया था. आखिरी ओवरों में RCB के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और टीम को 12 रन से जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर का रिकॉर्ड बना लिया. Bhuvneshwar Kumar record most wicket by Fast Bowler in IPL.

IPL 2025 MI vs RCB, Bhuvneshwar Kumar Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में रोमांच का चरम रहा. 10 साल बाद आरसीबी ने जीत दर्ज की, लेकिन यह जीत इतनी आसान नहीं रही. एक समय पर जब लगा कि बंगलुरु के लिए यह बाएं हाथ का खेल होगा तभी एमआई के तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने बाजी पलटनी चालू कर दी. हालांकि क्रिकेट का दस्तूर ही यही है कि जब तक अंतिम गेंद न फेंक दी जाए, तब तक फैसला नहीं होता. ठीक इसी तरह इस मैच में भी चैलेंजर्स के गेंदबाजों ने वापसी करवाई और अपनी टीम को 12 रनों से जीत दिलवाई. इस मैच में जीत के साथ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल इतिहास में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru.

भुवनेश्वर अब आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को पीछे छोड़ दिया है. यह मुकाम उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हासिल किया. इस मैच में भुवनेश्वर ने 48 रन देकर तिलक वर्मा का अहम विकेट झटका, जो उस वक्त RCB के लिए मैच का रुख बदलने वाला साबित हुआ. अब भुवनेश्वर के नाम 179 मैचों में 184 विकेट हो गए हैं, जबकि ब्रावो के नाम 161 मैचों में 183 विकेट हैं. Bhuvneshwar Kumar record most wicket by Fast Bowler in IPL

IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार (भारत): 180 मैचों में 184 विकेट

ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज): 161 मैचों में 183 विकेट

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका): 122 मैचों में 170 विकेट

जसप्रीत बुमराह (भारत): 134 मैचों में 165 विकेट

उमेश यादव (भारत): 148 मैचों में 144 विकेट

संदीप शर्मा (भारत): 131 मैचों में 141 विकेट

35 वर्षीय भुवनेश्वर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे लगातार और कुशल गेंदबाजों में से एक रहे हैं. भुवनेश्वर अपनी स्विंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनके पास बेहतरीन वैरिएशन भी है, जैसे कि स्लोअर बॉल और यॉर्कर, जिसे वह बड़ी सटीकता के साथ अंजाम देते हैं. अपनी गेंदों को मिक्स करने की उनकी क्षमता, खासकर डेथ ओवरों के दौरान, उन्हें खेल के सभी चरणों में एक विश्वसनीय गेंदबाज बनाती है. भुवनेश्वर अब आईपीएल के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उनसे ऊपर केवल युजवेंद्र चहल (206 विकेट, 162 मैच) और पीयूष चावला (192 विकेट, 192 मैच) हैं.

वहीं मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन विराट कोहली, रजत पाटीदार और जितेश शर्मा की धमाकेदार पारियों की बदौलत RCB ने 221/5 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में मुंबई की शुरुआत खराब रही, लेकिन तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने मैच में जान फूंक दी. आखिरी ओवरों तक मुकाबला कांटे का बना रहा, लेकिन क्रुणाल पांड्या, हेजलवुड और भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी ने RCB को 12 रन से जीत दिला दी. मुंबई 209 रन ही बना सका. 

‘एक ही पांड्या जीत सकता है’, मैच जिताऊ गेंदबाजी के बाद बोले क्रुणाल, लास्ट ओवर की स्ट्रेटजी का किया खुलासा

MI vs RCB मैच में अंतिम ओवर का रोमांच, 6 गेंद और 19 रन की जरूरत, फिर क्रुणाल पांड्या ने ऐसे बदला पूरा मोमेंटम

MI के खिलाफ जीत से गदगद पाटीदार, किस रणनीति ने दिलाई जीत; किया खुलासा, प्लेयर ऑफ द मैच भी कर दिया डेडीकेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel