26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK VS KKR, IPL 2022: केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया, फाइनल का लिया बदला

CSK VS KKR, IPL 2022: आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. चेन्नई ने 5 विकेट पर 131 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में केकेआर ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया.

लाइव अपडेट

रविंद्र जडेजा को डेब्यू कप्तानी मैच में मिली हार

रविंद्र जडेजा के चेन्नई सुपर किंग्स के तीसरे कप्तान बन गये हैं. लेकिन डेब्यू मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. जबकि केकेआर के लिए डेब्यू कप्तानी मैच में श्रेयस अय्यर को जीत मिली.

केकेआर ने आईपीएल 2021 फाइनल का लिया बदला

केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स से पिछले सीजन के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है. आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई ने केकेआर को हराकर चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया

आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही कोलकाता ने जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. चेन्नई के 131 रन के जवाब में केकेआर ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन बनाया और मैच जीत लिया. केकेआर की ओर से सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 44, वेंकटेश अय्यर ने 16, नितीश राणा 21, कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 20 और सैम बिलिंग्स ने 25 रन बनाये. जबकि चेन्नई की ओर से ब्रावो ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाये. एक विकेट सेंटनर ने लिये.

केकेआर को चौथा झटका, सैम बिलिंग्स आउट

केकेआर को ब्रावो ने चौथा झटका दिया. 18वें ओवर में उन्होंने सैम बिलिंग्स को अपना तीसरा शिकार बनाया. बिलिंग्स ने 22 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 चौका और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाये.

केकेआर को तीसरा झटका, रहाणे अर्धशतक से चूके

केकेआर को 12वें ओवर की चौथी गेंद पर तीसरा झटका लगा. सेंटनर ने अजिंक्य रहाणे को अपना पहला शिकार बनाया. रहाणे ने 34 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और एक छक्का जमाया. सेंटनर ने रहाणे को जडेजा के हाथों आउट किया.

ब्रावो की घातक गेंदबाजी, केकेआर को दिया दूसरा झटका

ब्रावो ने घातक गेंदबाजी करते हुए केकेआर को दूसरा झटका दिया. उन्होंने 10वें ओवर में नितीश राणा को अपना दूसरा शिकार बनाया. राणा ने 17 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके और एक छक्का की मदद से 21 रन बनाया.

केकेआर को पहला झटका, वेंकटेश अय्यर ब्रावो के शिकार

ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहला विकेट चटकाया. 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रावो ने वेंकटेश अय्यर को अपना शिकार बनाया. वेंकटेश ने दो चौकों की मदद से 16 गेंदों में 16 रन बनाये. वेंकटेश अय्यर का कैच धोनी ने विकेट के पीछे लपका.

केकेआर ने पहले ओवर में बनाया 6 रन

चेन्नई के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत अच्छी रही. पहले ओवर में केकेआर ने 6 रन बनाया. रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने पारी की शुरुआत की.

धोनी का अर्धशतक, चेन्नई ने केकेआर को दिया 132 का लक्ष्य

महेंद्र सिंह धोनी की 38 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से बनाये नाबाद 50 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 131 रन बनाया. कप्तान रविंद्र जडेजा ने एक छक्के की मदद से 28 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारी खेली. चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में उमेश यादव ने रुतुराज गायकवाड़ को शून्य पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. उसके बाद डेब्यू कर रहे कॉन्वे को भी उमेश यादव ने 3 के स्कोर पर आउट कर दिया. चेन्नई की ओर से रॉबिन उथप्पा ने 21 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 28 रनों की धमाकेदार पारी खेली. लेकिन उथप्पा रन आउट होकर पवेलियन लौट गये. केकेआर की ओर से रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट चटकाये.

17 ओवर में चेन्नई का स्कोर 5 विकेट पर 84 रन

17 ओवर की समाप्ति पर चेन्नई का स्कोर 5 विकेट पर 84 रन है. इस समय धोनी और जडेजा क्रीज पर जमे हुए हैं. हालांकि दोनों इस समय धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल में धोनी को तीन बार बनाया अपना शिकार

वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ एमएस धोनी का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. आईपीएल में दोनों के बीच तीन बार सामना हुआ है. जिसमें वरुण ने तीन बार धोनी का शिकार किया. तीनों बार चक्रवर्ती ने धोनी को बोल्ड किया.

चेन्नई को पांचवां झटका, शिवम दुबेे 3 रन बनाकर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स को 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर पांचवां झटका लगा. शिवम दुबे 6 गेंदों में 3 रन बनाकर आंद्रे रसेल के शिकार हुए. दुबे का कैच सुनील नारायण ने लपका. नये बैटर के रूप में एमएस धोनी क्रीज पर उतरे हैं.

10 ओवर की समाप्ति पर चेन्नई का स्कोर 57 रन

10 ओवर की समाप्ति पर चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर चार विकेट पर 57 रन है. इस समय कप्तान रविंद्र जडेजा और शिवम दूबे क्रीज पर जमे हुए हैं.

चेन्नई को चौथा झटका, रायुडू 15 रन बनाकर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स को 9वें ओवर की चौथी गेंद पर चौथा झटका लगा. अंबाती रायुडू 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर रन आउट हुए.

चेन्नई को तीसरा झटका, उथप्पा 28 रन बनाकर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स को 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर रॉबिन उथप्पा के रूप में तीसरा झटका लगा. उथप्पा को वरुण चक्रवर्ती ने विकेटकीपर के हाथों स्टंप आउट किया. उथप्पा ने 21 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके और दो छक्के जमाये.

5 ओवर में चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 29 रन

5 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 29 रन है. जिसमें उथप्पा 23 रन बनाये.

उमेश यादव की घातक गेंदबाजी, चेन्नई को दूसरा झटका

उमेश यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को दूसरा झटका दिया. उन्होंने पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर चेन्नई के सलामी बल्लेबाज कॉन्वे को अपना दूसरा शिकार बनाया. कॉन्वे ने 8 गेंदों का सामना किया, जिसमें केवल 3 रन बनाये. कॉन्वे का कैच कप्तान श्रेयस अय्यर ने लपका.

रॉबिन उथप्पा ने जमाया दूसरा छक्का

रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल 2022 का दूसरा छक्का जमाया. उन्होंने शिवम मावी की गेंद पर दूसरा छक्का जड़ा. इस समय उथप्पा दो छक्के और दो चौके की मदद से 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. चौथे ओवर की समाप्ति पर चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 28 रन है.

डेवोन कॉनवे ने आईपीएल में किया डेब्यू

न्यूजीलैंड विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से डेब्यू किया. कॉन्वे का चेन्नई ने ओपनिंग में भेजा. उन्होंने गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत की.

उथप्पा ने आईपीएल 2022 का पहला छक्का जमाया

रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल 2022 का पहला छक्का जमाया. उन्होंने उमेश यादव के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर उठाकर मारा और गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंचाया.

उथप्पा ने जमाया आईपीएल 2022 का पहला चौका

रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल 2022 का पहला चौका जमाया. उन्होंने शिवम मावी की गेंद को फाइन लॉन्ग लेग में चौका जमाया. दो ओवर की समाप्ति पर चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 8 रन है.

चेन्नई की खराब शुरुआत, गायकवाड़ शून्य पर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ओवर में ही रुतुराज गायकवाड़ शून्य पर उमेश यादव के शिकार हुए. गायकवाड़ ने 4 गेंदों का सामना किया. रॉबिन उथप्पा नये बैटर के रूप में क्रीज पर उतरे हैं. उमेश यादव की गेंद पर गायकवाड़ का शानदार कैच नितिश राणा ने विकेट के पीछे लपका.

उमेश यादव ने नो बॉल से आईपीएल 2022 की शुरुआत की

उमेश यादव ने आईपीएल 2022 की पहली गेंद फेंकी. लेकिन पहली ही गेंद उन्होंने नो बॉल डाला. हालांकि नो बॉल पर रुतुराज गायकवाड़ को बिट किया.

केकेआर और सीएसके के प्लेइंग इलेवन में शामिल विदेशी खलाड़ी

केकेआर की टीम सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल और सुनील नारायण के साथ मैदान में उतर रही है. नये कप्तान रविन्द्र जडेजा की अगुवाई में उतरी चेन्नई की टीम में ड्वेन कॉन्वे, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो और एडम मिल्ने विदेशी खिलाड़ी हैं.

रविंद्र जडेजा सबसे अधिक मैच खेलने के बाद कप्तानी करने करने वाले पहले खिलाड़ी

रविंद्र जडेजा सबसे अधिक मैच खेलने के बाद कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. जडेजा को 200 आईपीएल मैच खेलने के बाद कप्तानी करने का मौका मिला. इस सूची में मनीष पांडे 153 मैच, कीरोन पोलार्ड 137 मैच, आर अश्विन 111 मैच, संजू सैमसन 107 मैच और भुवनेश्वर कुमार को 107 मैच खेलने के बाद कप्तानी मिली थी.

रविंद्र जडेजा बोले- नयी भूमिका के लिए उत्साहित

रविंद्र जडेजा ने टॉस के बाद कहा, नयी भूमिका के लिए उत्साहित हैं और खुश भी हैं. जडेजा ने कप्तानी में डेब्यू किया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती.

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दूबे, एमएस धोनी (विकेट कीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने और तुषार देशपांडे.

केकेआर ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

केकेआर ने चेन्नई के खिलाफ पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

पिच रिपोर्ट

टीम इंडिया के कप्तान सुनील गावस्कर ने वानखेड़े की पिच के बारे में बताया. उन्होंने कहा, वानखेड़े की पिच पर जमकर रन बनेंगे. जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी, पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

आईपीएल में सुरेश रैना की वापसी

चेन्नई सुपर किंग्स के चिन्ना थाला और मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना मौजूदा आईपीएल में नये अवतार में नजर आ रहे हैं. मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बाद सुरेश रैना ने कमेंटेटर के रूप में वापसी की है. रैना को मेगाऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. यहां तक की चेन्नई ने भी रैना पर इंट्रेस्ट नहीं दिखाया.

रविंद्र जडेजा बने चेन्नई के तीसरे कप्तान

रविंद्र जडेजा आज आईपीएल में कप्तान के रूप में डेब्यू करेंगे. धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद जडेजा को चेन्नई का नया कप्तान बनाया गया. जडेजा चेन्नई के तीसरे कप्तान बने हैं. एमएस धोनी के अलावा सुरेश रैना ने भी चेन्नई की कप्तानी की है.

चेन्नई के लिए वानखेड़े का स्टेडियम बेहद खास

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम बेहद खास रहा है. वानखेड़े में चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड बेहतर रहा है. चेन्नई ने वानखेड़े में पांच मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 में जीत मिली है.

धोनी का हो सकता है आखिरी आईपीएल

महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में यह आखिरी सत्र हो सकता है.उन्होंने पहले मैच से पूर्व कप्तानी छोड़कर रविंद्र जडेजा को कमान सौंप दी है.जडेजा पर सभी की निगाह रहेगी क्योंकि उन्हें उस टीम की कमान संभालनी है जिसका 2008 से ही धोनी नेतृत्व कर रहे हैं जो चार बार की चैंपियन है.

केकेआर के खिलाफ पहले मुकाबले में नयी खेलेंगे मोईन अली और दीपक चाहर

केकेआर के खिलाफ पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मोईन अली और दीपक चाहर नहीं खेलेंगे. मोईन अली को भारतीय वीजा देर से मिलने के कारण पहले मैच से दूर रहेंगे. वहीं दीपक चाहर चोट से अब तक पूरी तरह से उबर नहीं पाये हैं.

केकेआर के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भारी

केकेआर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अबतक 27 खेले गये हैं. जिसमें चेन्नई ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि केकेआर को केवल 8 मैचों में जीत नसीब हुई है. एक मैच ट्राई पर खत्म हुआ था.

ओलंपिक स्टार होंगे सम्मानित नीरज चोपड़ा पर बरसेंगे पैसे

आईपीएल 2022 में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया जाएगा. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत से पहले ओलंपिक स्टार को सम्मानित किया जाएगा. भारत को टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा को बीसीसीआई एक करोड़ रुपये देकर सम्मानित करेगा. जिसकी घोषणा पहले ही हो चुकी थी.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडिय में होगी केकेआर और चेन्नई के बीच भिड़ंत

चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत होगी. मैच रात 7:30 बजे से खेला जाना है. आईपीएल 2022 के सारे लीग मुकाबले मुंबई और पुणे में आयोजित किये गये हैं.

टिम साउथी नहीं होंगे केकेआर टीम का हिस्सा

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में केकेआर के स्टार खिलाड़ी टिम साउथी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हाल ही में टिम साउथी ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की है. साउथी ने अपनी गर्लफ्रेंड ब्राया फाही से शादी कर ली है. दोनों लंबे समय से एक साथ रह रहे थे. साउथी की दो बेटी पहले से है. साउथी ने अपनी शादी की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी. टिम साउथी को केकेआर ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेट कीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, चमिका करुणारत्ने, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, रसिख सलाम, मोहम्मद नबी, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, अमन हकीम खान, टिम साउथी, अशोक शर्मा और रमेश कुमार.

चेन्नई सुपर किंग्स टीम

रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दूबे, एमएस धोनी (विकेट कीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, राजवर्धन हैंगरगेकर, महिष तीक्ष्ण, एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, हरि निशांत, एन जगदीशन, सुभ्रांशु सेनापति, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, केएम आसिफ, सिमरजीत सिंह और भगत वर्मा.

रविंद्र जडेजा चेन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ी, केकेआर के अय्यर

रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे अधिक रुपये में रिटेन किया. चेन्नई ने रविंद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया. जडेजा को एमएस धोनी से भी अधिक सैलरी फ्रेंचाइजी की ओर से मिल रही है. धोनी को चेन्नई ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. दूसरी ओर केकेआर ने अपने नये कप्तान श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़‍ रुपये में खरीदा. इससे पहले अय्यर दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रहे थे.

नये कप्तानों के साथ मैदान पर उतरेंगी केकेआर और चेन्नई की टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आज नये कप्तानों के साथ मैदान पर उतरेंगी. महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है और रविंद्र जडेजा नये कप्तान बनाये गये हैं. जबकि श्रेयस अय्यर केकेआर के नये कप्तान बनाये गये हैं.

चेन्नई और केकेआर के बीच भिड़ंत के साथ आईपीएल 2022 की होगी शुरुआत

आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. चेन्नई मौजूदा चैंपियन है, तो केकेआर की टीम आईपीएल 2021 में उपविजेता रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें