26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बीते साल की खता अब मिली सजा, हार्दिक पांड्या हुए बैन, रोहित शर्मा नहीं यह खिलाड़ी बना मुंबई का कप्तान

IPL 2025: हार्दिक पांड्या को 2024 के सीजन में धीमी ओवर गति के कारण एक मैच का बैन लगाया गया है. उनकी जगह एमआई ने रोहित शर्मा को कप्तान नहीं बनाया है. बल्कि टीम के अनुभवी खिलाड़ी पर ही भरोसा जताया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IPL 2025 के अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करेंगे. वहीं नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को पिछले सीजन के एक मैच के प्रतिबंध के कारण बाहर बैठना होगा. मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई में चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होगा. हार्दिक को आईपीएल 2024 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए दंडित किया गया था. यह उनका सीजन का तीसरा अपराध था, जिसके कारण उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया और 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.

मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में हार्दिक के साथ-साथ चोटिल जसप्रीत बुमराह की भी कमी खलेगी. हार्दिक 29 मार्च को गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले मुंबई के दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसके बाद एमआई 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने पहले घरेलू मैच में भिड़ेगी. अप्रैल के पहले सप्ताह में मुंबई के दो और मुकाबले होंगे. 4 अप्रैल को लखनऊ में एलएसजी के खिलाफ और 7 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ. Mumbai Indians Captain.

पहले मैच से बाहर होने के बाद हार्दिक ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “यह मेरे नियंत्रण से बाहर है. पिछले साल जो हुआ, वह खेल का हिस्सा है. हमने आखिरी ओवर डेढ़ या दो मिनट की देरी से फेंका था. उस समय मुझे नहीं पता था कि इसका नतीजा क्या होगा. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन नियम यही कहते हैं. मुझे प्रक्रिया का पालन करना होगा. अगले सीजन में अगर वे इस नियम को जारी रखते हैं या इसमें कोई बदलाव करते हैं, तो यह उच्च अधिकारियों पर निर्भर करेगा. वे निश्चित रूप से देखेंगे कि क्या बेहतर किया जा सकता है.”

हार्दिक ने सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताते हुए कहा, “सूर्या जाहिर है टी20 में भी भारत की कप्तानी करते हैं. जब मैं नहीं होता, तो वह इस प्रारूप में आदर्श विकल्प होते हैं.” सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मुंबई इंडियंस नए सीजन की सकारात्मक शुरुआत करने की कोशिश करेगी, क्योंकि पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने 14 में से केवल चार मैच जीते थे और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही थी. इस बार टीम नई ऊर्जा और नए नेतृत्व के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही है.

60 लाख लेकर पाकिस्तान का अपमान कर रहे मोहम्मद रिजवान, सेंट्रल कांट्रैक्ट रद्द करने पर उतारू पूर्व खिलाड़ी

शायद अटूट रहे IPL के ये 7 रिकॉर्ड्स, टूटना लगता है नामुमकिन

नीलामी के बाद से इस काम में जुटे हैं श्रेयस अय्यर, IPL 2025 से पहले बैटिंग पोजीशन का भी किया खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel