RCB New Song Virat Kohli: आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज इसी साल संभवत अप्रैल में होने वाला है. हालांकि आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने नया गाना 'नया शेर आया' लॉन्च किया है. इस गाने को मशहूर रैपर डिवाइन और सिंगर जोनिता गांधी ने गाया है. वहीं इस गाने में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. आरसीबी का यह गाना सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल भी हो रहा है.
विराट कोहली का दिखा अलग अंदाज
रॉयल चैलेंजर्स ने 'नया शेर गाने' को अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया है. साथ ही इसके डिस्क्रीपशन में लिखा, 'ये समय है अपना रास्ता खुद चुनने का, खुद का खेल खेलने का और कुछ जादू दिखाने का समय है। भारत के सबसे बड़े आइकन विराट कोहली, रैपर विवियान डिवाइन और सिंगर जोनिता के साथ ‘नया शेर’ में जुगलबंदी करते हुए.' वहीं इस गाने में विराट कोहली डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. विराट के इस बेहद अलग और खास अंदाज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि, अभी तक इस गाने को 532K व्यूज और 6.5K लाइक्स मिल चुके हैं साथ ही कई लोग इस पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स ने ऑक्शन में इन बड़े खिलाड़ियों को खरीदा
आरसीबी ने आईपीएल 2023 नीलामी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले और ऑलराउंडर विल जैक्स को खरीदा है. जहां जैक्स के पास 102 टी20 मुकाबले खेलने का अनुभव है वहीं उन्होंने 29.10 की औसत के साथ 2532 रन बनाए हैं. जबकि टॉप्ले ने अबतक 131 टी20 मुकाबले खेले हैं और 22.01 की औसत के साथ 168 विकेट भी हासिल किए हैं. बता दें कि, टॉप्ले का सर्वश्रेष्ठ 20 रन देकर 4 विकेट झटकना है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम
फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, विराट कोहली, विल जैक, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, फिन एलन, डेविड विली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, मनोज भांडगे, शाहबाज अहमद, सोनू यादव, वानिन्दु हसरंगा, आकाश दीप, अविनाश सिंह, हर्षल पटेल, हिमांशु शर्मा, जोश हेजलवुड, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रीस टॉपले, सिद्धार्थ कौल.