11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर आया था पाकिस्तानी एक्ट्रेस का दिल, कहा- मेरे बच्चों के बाप बन जाओ

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने उस समय अपने फैंस को मजे लेने का एक नया मौका दे दिया था, जब उन्होंने पाकिस्तान के एक एक्ट्रेस के कमेंट का रिप्लाई दिया. बता दें कि जेम्स नीशम ने साल 2019 में ट्वीट किया था

मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर जेम्स नीशम (James Neesham) आईपीएल 2021 सस्पेंड होने के बाद अपने देश न्यूजीलैंड पहुंच चुके हैं. वे 8 मई को ऑकलैंड पहुंचे. यहां पर वे 14 दिन तक क्वारंटीन रहने के बाद वह टीम से जुड़ गये हैं वे न्यूजीलैंड के चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो भारत से सीधे अपने घर गए हैं. वहीं आईपीएल 2021 सस्पेंड होने के बाद नीशम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रहे हैं. इसी बीच ट्वीटर पर उनके और पाकिस्तान के एक एक्ट्रेस के बीत हुई बातचीत का एक पुराना किस्सा फिर से वायरल हो रहा है.

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने उस समय अपने फैंस को मजे लेने का एक नया मौका दे दिया था, जब उन्होंने पाकिस्तान के एक एक्ट्रेस के कमेंट का रिप्लाई दिया. बता दें कि जेम्स नीशम ने साल 2019 में ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मुझे लगता हैं कि एलए हवाई अड्डे से कई बार सफर करने के बाद नरक में विनाश के डर को काफी कम कर लिया है.’ नीशम के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस शेहर सिनवारी (Sehar Shinwari) ने लिखा, ‘जिम्मी आई लव यू.’

Also Read: टीम इंडिया के गब्बर ने एक दिन में धरे दो रूप, पहले कन्हैया बन बांसुरी पर छेड़ी तान फिर शायर बन जीता सबका दिल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस शेहर सिनवारी यहीं नहीं रुकी, उन्होंने नीशम के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए पूछा कि क्या नीशम भविष्य के बच्चों के बाप बनना चाहते हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस के इस सवाल का जवाब नीशम ने बहुत मजाकिया अंदाज में दिया. पाकिस्तानी एक्ट्रेस के इस सवाल पर कीवी ऑलराउंडर ने कमेंट करते हुए लिखा कि,” मुझे लगता है ईमोजी की कोई जरूररत नहीं थी. ” सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस और कीवी खिलाड़ी के बीच हुई बात-चीत वायरल हो गया है और क्रिकेट फैंस अपने ही अंदाज में इसके मजे ले रहे हैं.

बता दें कि जेम्स नीशम आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए एक ही मैच में खेले. वे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में मैदान में उतरे थे. लेकिन यह मैच उनके लिए कुछ खास नहीं रहा. इसमें उनके दो ओवर में 26 रन गए थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel