10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021, KKR vs MI: आज मुंबई से भिड़ेंगे शाहरुख खान के बाजीगर, जानिए किसका पलड़ा है कितना भारी और कैसी होगी प्लेइंग XI

IPL 2021, KKR vs MI: केकेआर का इरादे पांच बार की चैम्पियन मुंबई (Mumbai Indians) से पुराना हिसाब चुकता करने का होगा. मुंबई के खिलाफ पिछले 12 में से केकेआर ने सिर्फ एक मैच जीता है.

IPL 2021, KKR vs MI: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज आइपीएल के 14वें सीजन का 5वां मैच खेला जाएगा. आज के मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से होने वाला है. पिछले दो सत्र में प्लेआफ में जगह नहीं बना सकी केकेआर ने रविवार को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को दस रन से हराया. वहीं अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

ऐसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड 

केकेआर का इरादे पांच बार की चैम्पियन मुंबई से पुराना हिसाब चुकता करने का होगा. मुंबई के खिलाफ पिछले 12 में से केकेआर ने सिर्फ एक मैच जीता है. आइपीएल में मुंबई के खिलाफ उसका रिकॉर्ड 6.21 का रहा है. केकेआर के खिलाफ अब तक 27 मैचों में मुंबई इंडियंस ने 21 मैचों में जीत हासिल की है और सिर्फ 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

Also Read: IPL 2021 Points Table: चौथे मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, जानिए किसके कब्जे में ऑरेंज और पर्पल कैप
केकेआर की ये है मजबूती 

पिछले मैच कोलकाता की टीम शामदार फॉर्म में दिखी है. शीर्षक्रम की आक्रामक बल्लेबाजी के बाद दिनेश कार्तिक के नौ गेंद में 22 रन बना कर शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. वहीं नीतीश राणा ने 56 गेंद में 80 रन की पारी खेल कर विपक्षी टीम के माथे पर बल ला दिया है. मध्यक्रम में आंद्रे रसेल, कार्तिक और मोर्गन जैसे बल्लेबाजों के रहते 2020 में भी केकेआर से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद है.

मुंबई के इन खिलाड़ियों से पार पाना मुश्किल 

वहीं पहले मैच में हार के बाद मुंबई की टीम इस मैच में जीत की लय पकड़ना चाहेगी. पहले मैच में दुर्भाग्य पूर्ण रन आउट हो गये थे पर आज मुंबई अपने कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद करेगी. जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों के सामने खुल कर खेलना केकेआर के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा. सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और पंड्या बंधुओं से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन 

  • केकेआर

इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

  • मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें