18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian W Cricket Team: वेस्टइंडीज और आयरलैंड से भिड़ेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, BCCI ने जारी किया कार्यक्रम 

Indian W Cricket Team: भारतीय क्रिकेट की महिला ब्रिगेड डेढ़ महीने के आराम के बाद फिर से मैदान पर उतरने वाली है. वेस्टइंडीज और आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम भारत का दौरा करेंगी. BCCI ने इस दौरे का विस्तृत विवरण जारी कर दिया गया है.

Indian W Cricket Team: बीते 29 अक्टूबर को आखिरी टी20 मैच में भारतीय महिला टीम ने विश्वकप विजेता न्यूजीलैंड को 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया. अब टीम इंडिया लगभग डेढ़ महीने के बाद फिर से मैदान पर उतरने वाली है. टीम इंडिया वेस्टइंडीज और आयरलैंड की मेजबानी करेगी.  

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम दिसंबर-जनवरी में सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज के लिये वेस्टइंडीज और आयरलैंड की मेजबानी करेगी. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ नवी मुंबई और वडोदरा में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी, जबकि जनवरी में राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी.

भारतीय टीम डी वाई पाटिल मैदान पर 15, 17 और 19 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच खेलेगी. जबकि वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया वडोदरा जाएगी जहां 22, 24 और 27 दिसंबर को तीन वनडे मैच खेले जायेंगे .

आयरिश टीम का दौरा 10 जनवरी से शुरू होगा. इस दौरान भारतीय टीम तीन वनडे खेलेगी. सीरीज का दूसरा मैच 12 जनवरी को और तीसरा मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा. यह वनडे श्रृंखला आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है जो अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये क्वालीफिकेशन का जरिया भी है.

दोनों टीमों के खिलाफ भारतीय टीम का शेड्यूल:

भारत बनाम वेस्टइंडीज:

15 दिसंबर : पहला टी20, नवी मुंबई

17 दिसंबर : दूसरा टी20, नवी मुंबई

19 दिसंबर : तीसरा टी20, नवी मुंबई

22 दिसंबर : पहला वनडे, वडोदरा

24 दिसंबर : दूसरा वनडे , वडोदरा

27 दिसंबर : तीसरा वनडे, वडोदरा

भारत बनाम आयरलैंड:

10 जनवरी : पहला टी20, राजकोट

12 जनवरी : दूसरा टी20, राजकोट

15 जनवरी : तीसरा टी20, राजकोट

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्यों नहीं जाती भारतीय टीम, क्या हैं वे 5 बड़े कारण? 

इसे भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, दुबई में होगा U-19 मुकाबला 

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel