32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Ind vs SL: श्रेयस अय्यर की फिफ्टी की हैट्रिक, भारत ने श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ, 3-0 से सीरीज पर कब्जा

India vs Sri Lanka 3rd T20I भारत ने तीसरे और आखिरी टी20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. भारत ने श्रीलंका के लक्ष्य 146 को केवल 16.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 148 रन बनाकर पूरा कर लिया. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने नाबाद 73 रन बनाये.

लाइव अपडेट

श्रेयस अय्यर रहे सीरीज में नाबाद

श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नाबाद रहे. पहले मैच में 57 रन बनाये, जबकि दूसरे में 74 और तीसरे में 73 रन बनाये. श्रेयस अय्यर सीरीज में टॉप स्कोर रहे. उन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में कुल 204 रन बनाये. इसके अलावा श्रेयस ने सबसे चौके और छक्के भी लगाये. सीरीज में श्रेयस के नाम सबसे अधिक तीन अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बना.

भारत ने किया क्लीन स्वीप

भारत ने श्रीलंका का टी20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. तीसरे और आखिरी टी20 में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने सीरीज में हैट्रिक अर्धशतक जमाया. आखिरी मैच में अय्यर ने 45 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाये. जबकि रविंद्र जडेजा 15 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 22 रन बनाये. भारत की ओर से दीपक हुड्डा ने 21 रन की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा ने दो विकेट चटकाये. जबकि दुष्मंथा चमीरा और चमिका करुणारत्ने ने एक-एक विकेट चटकाये.

भारत को चौथा झटका, वेंकटेश अय्यर 5 रन बनाकर आउट

भारत को 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. वेंकटेश अय्यर 4 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर आउट हुए. लाहिरू कुमारा ने वेेंकटेश अय्यर को अपना दूसरा शिकार बनाया.

श्रेयस अय्यर ने सीरीज में जमाया हैट्रिक अर्धशतक

श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हैट्रिक अर्धशतक जमाया है. पहले मैच में नाबाद 57 रन बनाया था, फिर दूसरे मैच में नाबाद 74 रन बनाये थे. अब तीसरे टी20 में छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.

भारत को तीसरा झटका, दीपक हुड्डा 21 रन बनाकर आउट

भारत को 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. दीपक हुड्डा 16 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए. हुड्डा को लाहिरू कुमारा ने अपना शिकार बनाया.

10 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट पर 86 रन

10 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 86 रन है. इस समय श्रेयस अय्यर और दीपक हुड्डा क्रीज पर जमे हुए हैं.

भारत को दूसरा झटका, संजू सैमसन 18 रन बनाकर आउट

भारत को 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. संजू सैमसन 12 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए. सैमसन को करुणारत्ने ने अपना शिकार बनाया.

भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा केवल 5 रन बनाकर आउट

भारत को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से असफल रहे और केवल 5 रन बनाकर आउट हो गये. रोहित शर्मा को दुष्मंथा चमीरा ने अपना शिकार बनाया. पहले ओवर में ही रोहित शर्मा को जीवनदान मिला था. बिनुरा फर्नांडो की गेंद पर रोहित ने उठाकर मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद दासुन शनाका के हाथ में चली गयी. हालांकि शनाका उसे लपक नहीं पाये और इस तरह रोहित पहले ओवर में आउट होने से बचे थे. उस समय रोहित एक रन बनाकर खेल रहे थे.

रोहित शर्मा और संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर

श्रीलंका के 146 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय पारी शुरू हो चुकी है. मैदान पर रोहित शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी उतर चुकी है. ईशान किशन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, जिससे विकेट कीपर और ओपनिंग का भार संजू सैमसन को सौंपा गया.

भारत की ओर से आवेश खान ने चटकाये सबसे अधिक रन

भारत की ओर से आवेश खान ने सबसे अधिक विकेट चटकाये. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन दिया और दो विकेट लिये. जबकि मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट चटकाये.

दासुन शनाका का अर्धशतक, श्रीलंका ने भारत को दिया 147 रन का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन का स्कोर बनाया. जिसमें कप्तान दासुन शनाका ने कप्तानी पारी और नाबाद 74 रन बनाये. उन्होंने 38 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके और दो छक्के जमाये.

17 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 103 रन

17 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 103 रन है. इस समय दासुन शनाका 37 और चमिका करुणारत्ने 8 रन बनाकर अपने कप्तान का साथ दे रहे हैं.

श्रीलंका को 5वां झटका, चंदीमल 25 रन बनाकर आउट

श्रीलंका को 13वें ओवर में 5वां झटका लगा. चंदीमल 25 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए. चांदीमल ने 27 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके जमाये.

श्रीलंका को चौथा झटका, बिश्नोई ने लियानागे का किया शिकार

श्रीलंका को 9वें ओवर में रवि बिश्नोई ने चौथा झटका दिया. बिश्नोई ने लियानागे को 9 के स्कोर पर अपना पहला शिकार बनाया. 9 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 4 विकेेट पर 34 रन है.

पांच ओवर में श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 14 रन

श्रीलंकाई पारी के 5 ओवर खत्म हो चुके हैं. जिसमें मेहमान टीम ने 3 विकेट खोकर केवल 14 रन बनाया. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 1 और आवेश खान ने दो विकेट चटकाया.

आवेश खान की घातक गेंदबाजी, श्रीलंका को दिया तीसरा झटका

आवेश खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को तीसरा झटका दिया. पारी के चौथे ओवर में आवेश खान ने चरित असलंका को अपना दूसरा शिकार बनाया. असलंका 6 गेंदों में एक चौके की मदद से केवल 4 रन बनाये और पवेलियन लौट गये.

भारत की बेहतरीन शुरुआत, श्रीलंका को दूसरा झटका

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दो ओवर में श्रीलंका को दो झटका लगा. पहले ओवर में सिराज ने श्रीलंका को पहला झटका दिया, जबकि दूसरा झटका आवेश खान ने दिया. आवेश खान ने पथुम निसानका को एक के स्कोर पर अपना शिकार बनाया.

श्रीलंका को पहला झटका, गुणथिलका सिराज की गेंद पर आउट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरीे श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुणथिलका को अपना शिकार बनाया. गुणथिलका ने एक गेंद का सामना किया, जिसमें अपना खाता भी नहीं खोल पाये.

दो महीने के बाद वापसी का मजा ले रहा : जडेजा

रविंद्र जडेजा ने टॉस के बाद कहा, दो महीने के बाद टीम में वापसी करने का वो मजा ले रहे हैं. फिर से टीम इंडिया के लिए खेलना अच्छा लग रहा है. उन्होंने बल्लेबाजी क्रम के बारे में कहा, मुझे टीम इंडिया की जीत के लिए जो भी काम सौंपा जाएगा उसके लिए हमेशा तैयार रहता हूं. मैं किसी भी क्रम में बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं.

श्रीलंका का प्लेइंग इलेवन

पथुम निसानका, दनुष्का गुणथिलका, चरित असलंका, दिनेश चंडीमल (विकेट कीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, जेफरी वेंडरसे, बिनुरा फर्नांडो और लाहिरू कुमारा.

भारत का प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (c), संजू सैमसन (w), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और अवेश खान.

प्लेइंग इलेवन में विश्नोई, कुलदीप, अवेश और सिराज की वापसी

भारतीय टीम में आज जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है. इनकी जगह पर रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अवेश खान और मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है.

श्रीलंका ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

श्रेयस अय्यर सीरीज में रहे नॉट आउट

श्रेयस अय्यर ने टी20 सीरीज में अबतक नॉट आउट रहे हैं. पहले मैच में अय्यर ने 28 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाये, तो दूसरे मैच में 44 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन बनाये.

आज के मुकाबले में नजर नहीं आयेंगे सलामी बल्लेबाज ईशान किशन

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन नजर नहीं आयेंगे. क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान सिर पर चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनके सिर का स्कैन किया गया. शनिवार को दूसरे मैच में 15 गेंदों पर 16 रन बनाने वाले किशन भारतीय पारी के दौरान चौथे ओवर में लाहिरू कुमारा के बाउंसर पर चोटिल हो गये थे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिर में चोट लगने के बाद तुरंत अपना हेलमेट उतारा जिसके बाद भारतीय चिकित्सा दल ने मैदान पर ही उनकी जांच की.

टी20 सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज कब्जा कर लिया है. तीन मैचों की टी20 सीरीज में इस समय टीम इंडिया 2-0 से अजेय है. आज अगर टीम इंडिया मैच जीतने में कामयाब रहती है, तो श्रीलंका का सुपड़ा साफ हो जाएगा.

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच अब से कुछ देर के बाद

भारत और श्रीलंका के बीच अब से कुछ देर के बाद तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाएगा. मैच धर्मशाला में 7 बजे शाम से खेला जाएगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें