14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Sri Lanka 2nd T20 Weather Update: मैच से पहले जानें पुणे के मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट

India vs Sri Lanka 2nd T20I, Pune Weather Forecast and Pitch Report: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज पुणे में खेला जायेगा. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की उम्मीद कर रही होगी. भारत ने पहला मुकाबला दो रन से जीता था.

India vs Sri Lanka 2nd T20I, Pune Weather Forecast and Pitch Report: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोएिशन स्टेडियम में खेला जायेगा. पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. आज दूसरा मैच जीतकर हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अपने डेब्यू मैच में मुंबई में शिवम मावी ने चार विकेट लेकर अपने टी20 करियर की शानदार शुरुआत की.

शिवम मावी ने डेब्यू मैच में किया कमाल

शिवम मावी, बरिंदर सरन और प्रज्ञान ओझा के बाद अपने टी20 डेब्यू में चार विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. दीपक हुड्डा ने 23 गेंदों में 41 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को निर्धारित 20 ओवरों में 162 रनों तक पहुंचाने में मदद की. उनके प्रयासों के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उमरान मलिक ने भी भारतीय टीम के लिए दो विकेट चटकाकर अच्छा प्रदर्शन किया. अक्षर पटेल ने अंतिम ओवर में मेन इन ब्लू को जीत दिलाने के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की.

वेदर अपडेट

पुणे में गुरुवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इस बात की बहुत कम संभावना है कि बारिश दूसरे टी20 खेल को बाधिक करे. मैच शाम सात बजे शुरू होगा, जिस समय पुणे का तापमान अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. आर्द्रता 40 फीसदी के आसपास होगा. पुणे में एक गर्म और उमस भरी शाम की उम्मीद की जा रही है.

Also Read: India vs Sri Lanka: टीम इंडिया को झटका, दूसरे टी20 मुकाबले से बाहर हुए संजू सैमसन, जितेश शर्मा को मौका
पिच रिपोर्ट

पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अधिक अनुकूल है और गेंदबाजों को यहां कम ही मदद मिलती है. इसकी छोटी सीमा रेखा बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने के लिए प्रेरित करती है. रात के मैच में दूसरी पारी में पिच से स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सकती है. बल्लेबाजी के अनुकूल पिच के साथ, टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना पसंद करता है. 2022 सीजन में यहां 13 आईपीएल मुकाबले खेले गये थे, जिसमें पहली पारी का औसत 171 था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें