16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Live Blog

Ind vs NZ Highlights: भारत के सिर सजा चैंपियंस ट्रॉफी का ताज, दुबई में दहाड़े इंडियंस

Ind vs NZ Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को रौंदकर चैंपियसं ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने 25 साल पुराना बदला पूरा किया. 2000 में न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. उस समय भारत 4 विकेट से हारा था और अब भारत 4 विकेट से जीता है.

Ind vs NZ Highlights: रोहित शर्मा की सेना ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत का यह दूसरा चैंपियंस ट्रॉफी है. भारत ने कीवियों से 25 साल पुराना बदला चुकाया है जब इसी टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था. उस समय कप्तान सौरव गांगुली थे. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 252 रनाें का लक्ष्य रखा. भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए 49 ओवर में यह मुकाबला जीत लिया. रोहित ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद सभी बल्लेबाजों ने शानदार योगदान दिया और शुरू से ही मैच को अपनी पकड़ में रखा. इससे पहले गेंदबाजों ने कीवियों को रन बनाने का ज्यादा मौका नहीं दिया. स्पिनरों का जादू चला और वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel