India vs New Zealand T20: भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को 73 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया. वहीं भारत न्यूजीलैंड पर टी-20 में दो बार क्लीन स्वीप करनेवाली पहली टीम बन गयी है. रन के लिहाज से न्यूजीलैंड पर भारत की सबसे बड़ी जीत है. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा ने कप्तानी और कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में इतिहास रचते हुए न्यूजीलैंड को पहली बार भारत में 3-0 से हराया. वहीं मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया.
T20I series sweep ✅
Over to the Test series, with smiles & some celebrations 😊
Here's what #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid has to say. #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/5s4nvQURk8
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा कि यह वास्तव में एक अच्छी श्रृंखला जीत थी. सभी ने श्रृंखला के माध्यम से वास्तव में अच्छा खेला.अच्छी शुरुआत करना हर किसी को अच्छा लगता है. हम काफी यथार्थवादी भी हैं. युवा खिलाड़ियों की सफलता रही सीरीज की उपलब्धि. टीम इंडिया के हेड कोच ने आगे कहा कि हमें अपने पैरों को जमीन पर रखना होगा और इस जीत के बारे में थोड़ा यथार्थवादी होना होगा. उन्होंने आगे कहा कि हम इस सीरीज जीत की हकीकत से मुंह नहीं मोड़ सकते.
Also Read: IND vs NZ: इशान किशन का सटीक थ्रो देख जोश में आए राहुल द्रविड़, खुशी में थपथपाई फील्डिंग कोच की पीठ
राहुल द्रविड़ ने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड की टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेलने के तीन दिन बाद भारत आना और छह दिन में तीन मैच खेलना आसान नहीं थाय हमारे लिहाज से ये सीरीज अच्छी रही है, लेकिन हमें अपने पैर जमीन पर रखकर, सीरीज से कुछ सीख लेकर आगे बढ़ना है. मैच की बात करे तो रोहित ने लगातार तीसरे मैच में टॉस जीता, लेकिन इस बार उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने सात विकेट पर 184 रन बनाये और फिर न्यूजीलैंड को 17.2 ओवर में 111 रन पर ढेर कर दिया. भारत ने जयपुर में पहला मैच पांच विकेट और रांची में दूसरा मैच सात विकेट से जीता था.