21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG 3rd Test: नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पहले दिन टीम इंडिया ने बनाये कई रिकॉर्ड, जानें किसने क्या किया कारनामा…

IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ Akshar Patel ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वहीं Rohit Sharma ने भी एक रिकॉर्ड बनाया.

IND vs ENG 3rd Test: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा है. अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की फीरकी का जादू में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक न चली और पूरी मेहमान टीम 112 रन पर ढेर हो गयी. वहीं भारत ने रोहित शर्मा के नाबाद अर्धशतक की मदद से मैच की पहली पारी में मजबूत बढ़त हासिल करने की तरफ कदम बढ़ा लिया है. भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 99 रन बनाये हैं और अब वह इंग्लैंड से केवल 13 रन पीछे है. पहले दिन इस मैदान पर कई रिकॉर्ड भी बने आइये जानते हैं उनके बारे में..

अश्विन ने जहीर खान को पीछे छोड़ा

टीम इंडिया के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अश्विन ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा और अब वह भारत की तरफ से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गये हैं. अश्विन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन ओली पोप को अपना दूसरा शिकार बनाया और यह उपलब्धि हासिल की. मैच में अश्विन ने तीन विकेट झटके.

अक्षर पटेल ने बनाया रिकॉर्ड 

Akshara Patel ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से इंग्लिश टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई. अक्षर पटेल पिंक बॉल टेस्ट में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन गए. बता दें कि मैच के पहले दिन 09 विकेट स्पिनरों ने झटके इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान अक्षर पटेल( 6 विकेट) के अलावा अश्विन ने तीन बल्लेबाजों का आउट किया. एक विकेट इशांत शर्मा को मिला.

रोहित शर्मा ने भी किया कारनामा 

Rohit Sharma ने भी एक रिकॉर्ड बनाया. रोहित शर्मा ने घर में इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे किए. ऐसा करने वाले वह 9वें भारतीय बल्लेबाज हैं. रोहीत ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोहित टेस्ट वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में ढाई हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले विराट कोहली और मार्टिन गुप्टिल ऐसा कारनामा कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें