12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs England : शतक से चूकने के बाद भी वॉशिंगटन सुंदर की खूब हो रही तारीफ, ये MEMES हो रहे हैं खूब वायरल

India vs England : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar) ने 174 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 96 रन की नाबाद पारी खेली.

India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे मैच में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने शानदार पारी खेली. सुंदर की शानदार पारी के बदौलत भारत ने इस मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. भारत ने 160 रनों की लीड ले ली है. वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 96 रनों की शानदार पारी खेली, वह अपने शतक से महज चार रन से चूक है. भारत अंत के तीन विकेट 0 रन पर गिरे, जिसके कारण नॉन स्ट्राकिंग इंड पर खड़े सुंदर पर अपने बल्लेबाजी का इंतजार ही करते रह गये.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉशिंग्टन सुंदर ने 174 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 55.17 के स्ट्राइकरेट से 96 रन की नाबाद पारी खेली. सुंदर उस समय बल्लेबाजी करने आए थे, जब टीम के 6 विकेट गिर चुके थे. सुंदर ने पहले पंत के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की फिर अक्षर के साथ उन्होंने भारत को शानदार बढ़त दिलायी . 96 रन पर नाबाद लौटे वॉशिंग्टन सुंदर की हर कोई तारीफ कर रहा है.


Also Read: Road Safety World Series 2021: सहवाग ने खेला ताबड़तोड़ पारी और स्टेडियम में गूंजा सचिन-सचिन, इंडिया लेजेंड्स ने लगाई जीत की हैट्रिक

बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भी शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नाबाद 85 रनों की पारी खेली थी. वह अब तक चार टेस्ट मैचों में 250 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और अपने पहली ही पारी में 62 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने चेन्नई में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रनों से हराया, तो अहमदाबाद में 10 विकेट से मात दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें