मुख्य बातें
India vs Bangladesh Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया पहला वनडे मुकाबला बांग्लादेश ने एक विकेट से जीत लिया है. ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गये इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रनों का छोटा लक्ष्य रखा. जवाब में बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी लड़खड़ा गयी, लेकिन आखिरी विकेट के लिए मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान की अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी. बांग्लादेश के लिए अनुभवी शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके. जबकी हुसैन ने चार विकेट हासिल किये. तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त बना ली.
