16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहां हैं रिंकू सिंह, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I टीम में इस वजह से नहीं मिली जगह

India T20I Squad: टीम इंडिया के जाने-माने फिनिशर और विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 आई सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है. प्रबंधन ने 15 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडरों की खूब मौके दिए हैं. ऐसे स्पिन और तेज गेंदबाजों को तरजीह दी गई है, जो बढ़िया बल्लेबाजी भी कर सकें. हालांकि, रिंकू के नहीं चुने जाने से उनके फैंस काफी नाराज हैं.

India T20I Squad: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बुधवार को भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई और विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं दी गई. उनके बाहर होने से फैंस के एक समूह में काफी गुस्सा है और फैंस अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में रहते हुए बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था और एशिया कप में भी उन्हें केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला था. रिंकू ने आखिरी बार फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी. India T20I Squad Rinku Singh not in T20I team against South Africa due to this reason

टीम में होते हुए भी रिंकू को कई बार नहीं मिला मौका

रिंकू सिंह निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और भारत के लिए अपने पिछले 17 मैचों में से छह में उन्हें छोटे प्रारूप में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. इसके अलावा, इस दौरान रिंकू सिर्फ एक अर्धशतक और 30 रन ही बना पाए. यहां तक कि जिन चार मैचों में वह नाबाद रहे, उनमें भी उन्होंने 11 रन से ज्यादा नहीं बना पाए. अन्य मैचों में, वह दोहरे अंक तक पहुंचने में नाकाम रहे और जल्दी आउट भी हो गए. माना जा रहा है कि रिंकू को घरेलू टूर्नामेंट में कुछ बढ़े प्रदर्शन कर चयनकताओं का ध्यान खींचना होगा, तभी उन्हें टीम में फिर से इंट्री मिलेगी. इस समय भारत का बेंच स्ट्रैंथ काफी मजबूत है.

मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी रिंकू का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है और चार मैचों में केवल एक बार ही पचास से ज्यादा का स्कोर बना पाए हैं. अन्य तीन मैचों में उनके स्कोर इस प्रकार 4 रन, 1 रन और 14 रन रहे हैं. टी-20 वर्ल्ड कप अब ज्यादा दूर नहीं है, ऐसे में रिंकू को टीम में वापसी के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जल्द ही अपनी फॉर्म हासिल करनी होगी. जिस मैच में रिंकू ने अर्धशतकीय पारी खेली थी उसमें उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.

35 T20I मैचों में, रिंकू ने सिर्फ 25 बार बैटिंग करते हुए 42.30 के शानदार एवरेज और 161.76 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं. उन्होंने लगभग हमेशा भारत के तय फिनिशर के तौर पर नंबर 6 या नंबर 7 पर बैटिंग की है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की T20I टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर.

ये भी पढ़ें…

विराट कोहली का बैक टू बैक शतक, सचिन के ऑलटाइम रिकॉर्ड के और करीब पहुंचे

IND vs SA: रुतुराज गायकवाड़ की सेंचुरी, 77 गेंद पर जड़ा करियर का पहला ODI शतक

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel