INDW vs SAW T20 Tri Series: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 रनों की शानदार जीत दर्ज करते हुए विश्व कप की तैयारी अच्छे नोट पर शुरू की. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 147 रन बनाये. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 9 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी. इस मैच में भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. दीप्ती ने अपने बल्ले से 33 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद गेंद से भी 3 विकेट चटकाये. वहीं अपना डेब्यू मैच खेल रहीं अमनजोत कौर 41 रन बनाकर नाबाद रही. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए अमनजोत को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
दीप्ती और अमनजोत ने खेली अहम पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में कई झटके लगे. भारत ने 10 ओवर में ही 60 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिये थे. कप्तान स्मृति मंधाना 7 रन और हरलिन डेओल 8 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गईं. इसके बाद बैटिंग करने आई रॉड्रिक्स बिना खाता खोले आउट हो गई. यहां से दीप्ति शर्मा ने एक छोर से भारतीय पारी को संभाले रखा और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 33 रनों की अहम पारी खेली. उनके अलावा यास्तिका भाटिया ने 35 रन का योगदान दिया. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर अपना डेब्यू मैच खेल रही अमनजोत कौर पूरी तरह से हावी रही और 41 रन बनाकर नाबाद रहीं. इस तरह भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 147 रन बनाये.
दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से हराया
भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही दवाब बनाये रखा. अफ्रीकी टीम दूसरे ओवर ही में पहला विकेट गंवाने के बाद नियमित अंतराल में विकेट खोती रही. दक्षिण अफ्रीका महिला के चार बल्लेबाज तो 10 का आंकड़ा भी नहीं छू सके. अफ्रीकी टीम के लिए सुने लुस ने सर्वाधिक 29 रन की पारी खेली. जबकी ट्रायॉन ने 26 और मरिजैन कप्प ने 22 रन बनाये. वहीं भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 3 और देविका वैद्य ने 2 विकेट लिए. इस तरह भारतीय टीम ने 27 रन की जीत दर्ज की.