16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शर्मा बनाम मोहम्मद रिजवान, पिछले पांच सालों में किसकी बल्लेबाजी रही धाकड़, हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे हाई प्रोफाइल मुकाबला 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस महामुकाबले में भारतीयत टीम की कमान रोहित शर्मा करेंगे तो पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान नेतृत्व करेंगे. ऐसे में आइये जानते हैं पिछले पांच सालों में दोनों का रिकॉर्ड कैसा रहा है. Rohit Sharma vs Mohammad Rizwan in last 5 years.

IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच आमना-सामना क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है. क्रिकेट जगत के इतिहास में सबसे ज्यादा प्रतिद्वंद्विता वाली दो टीमों की कमान- भारत के रोहित शर्मा और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान संभाल रहे हैं. इन दोनों का आक्रामक नेतृत्व की तुलना चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के प्रमुख बल्लेबाज हैं और पिछले पांच वर्षों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट प्रशंसकों को रोमांचित किया है. आइए, आंकड़ों के आधार पर देखें कि कौन रहा ज्यादा प्रभावशाली. Rohit Sharma vs Mohammad Rizwan in last 5 years.

बल्लेबाजी में कौन आगे?

रोहित शर्मा ने पिछले पांच वर्षों में 44 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 43 पारियों में 1873 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत 48.02 रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 116.77 का रहा, जो वनडे क्रिकेट में बेहद शानदार माना जाता है. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 14 अर्धशतक लगाए. रोहित का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 रन रहा.

दूसरी ओर, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने 86 वनडे मैच खेले और 77 पारियों में 2523 रन बनाए. उनका औसत 42.76 रहा, जो रोहित से थोड़ा कम है. हालांकि, रिजवान ने 4 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं, जिससे वह निरंतर रन बनाने वाले खिलाड़ी साबित हुए हैं. लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 88.00 रहा, जो रोहित के मुकाबले काफी कम है.

बाउंड्रीज में कौन बेहतर?

रोहित शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी शैली उनके चौकों और छक्कों की संख्या से साफ झलकती है. उन्होंने 207 चौके और 94 छक्के लगाए हैं, जिससे पता चलता है कि वह किस कदर गेंदबाजों पर हावी होते हैं. दूसरी ओर, रिजवान ने 213 चौके और सिर्फ 33 छक्के लगाए हैं, जिससे साफ होता है कि वह ग्राउंड शॉट्स पर अधिक निर्भर रहते हैं और लंबे शॉट्स कम खेलते हैं.

गेंदबाजी में रोहित का जलवा

रोहित शर्मा सिर्फ एक बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं. उन्होंने दो पारियों में गेंदबाजी की और 18 रन देकर 1 विकेट लिया. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 1/7 रहा. जबकि मोहम्मद रिजवान केवल विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और उन्होंने गेंदबाजी नहीं की.

फील्डिंग में रिजवान आगे

अगर फील्डिंग की बात करें, तो रिजवान ने 95 कैच पकड़े और 3 स्टंपिंग की हैं, जो एक विकेटकीपर के रूप में उनकी शानदार क्षमता को दर्शाता है. वहीं, रोहित शर्मा ने 19 कैच पकड़े हैं, लेकिन स्टंपिंग का कोई रिकॉर्ड नहीं है, क्योंकि रोहित शर्मा विकेटकीपर नहीं हैं. 

पिछली 10 पारियों में रोहित और रिजवान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पिछली 10 वनडे पारियों में 47.4 की औसत से 474 रन बनाए हैं. उन्होंने 348 गेंदों का सामना करते हुए 136.2 के स्ट्राइक रेट से तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया. इस दौरान उन्होंने 52 चौके और 26 छक्के लगाए. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 119 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले रोहित ने 10 पारियों में से तीन बार नाबाद रहते हुए शानदार प्रदर्शन किया.

वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपनी पिछली 10 वनडे पारियों में 62.1 की औसत से 435 रन बनाए हैं. उन्होंने 542 गेंदों का सामना करते हुए 80.3 के स्ट्राइक रेट से एक शतक और दो अर्धशतक जमाया. इस दौरान उन्होंने 33 चौके और 12 छक्के लगाए. 122 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले रिजवान ने सात बार नाबाद रहते हुए अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया.

वनडे में कप्तानी रिकॉर्ड

दिसंबर 2021 में रोहित शर्मा को भारतीय वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. तब से लेकर अब तक रोहित शर्मा ने 51 वनडे मैचों में नेतृत्व करते हुए टीम को 37 जीत दिलाई जबकि इसी दौरान 12 हार भी झेली है। वनडे में कप्तान के तौर पर रोहित का रिकॉर्ड शानदार है, जिसमें जीत का प्रतिशत 72 है।

अक्टूबर 2024 में, पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान को पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त किया. वनडे कप्तान के रूप में उनका पहला दौरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में था जहां उन्होंने अपनी टीम को 22 साल बाद जीत दिलाई. रिजवान ने अब तक 10 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 7 मैचों में जीत और 3 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है. उनकी जीत का प्रतिशत भी 65 फीसदी है. ऐसे में यह काफी अच्छा ही माना जा सकता है. 

कौन रहा बेहतर?

आंकड़ों के अनुसार, अगर स्ट्राइक रेट और विस्फोटक बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा का प्रदर्शन ज्यादा प्रभावशाली रहा है. उनका उच्च स्ट्राइक रेट और छक्कों की संख्या दर्शाती है कि वह विपक्षी गेंदबाजों पर ज्यादा हावी रहते हैं. दूसरी ओर, रिजवान अधिक स्थिर बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने निरंतर रन बनाए हैं लेकिन धीमी स्ट्राइक रेट के साथ. 23 फरवरी को होने वाला मुकाबला भारत पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता का नया इतिहास रचेगा. खेल प्रशंसकों को अपने स्टार परफॉर्मस से बड़ी उम्मीदें रहेंगी. देखना दिलचस्प होगा कि बड़े मुकाबलों में कौन बेहतर प्रदर्शन करता है और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाता है.

इसे भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में लंदन के मेयर की एंट्री, भारत-पाक मुकाबले से पहले बताया फाइनल में खेलेंगी ये दो टीमें

इसे भी पढ़ें: खाने के शौकीन विराट, BCCI ने लगाया प्रतिबंध तो ऐसे भिड़ाया जुगाड़, बोलो अब क्या करोगे!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें