भारतीय क्रिकेट टीम (Cricket) के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. वेंकटेश का जन्म आज ही के दिन 5 अगस्त 1969 को बेंगलुरु में हुआ था. प्रसाद 90 के दशक में बड़े-बड़े बल्लेबाजों के भी पसीने छुड़ा देते थे. प्रसाद के स्विंग और सटीक लाइन लेंथ से बल्लेबाज काफी परेशान रहते थे. हालांकि, वेंकटेश का अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. उन्होंने अपने छोटे से करियर में 5 साल टेस्ट और 7 साल वनडे खेला. लेकिन, कम समय में ही प्रसाद ने अपने गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ दी.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ यादगार प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ वेंकटेश प्रसाद का प्रदर्शन हमेशा ही कमाल का रहा. उन्हें 1996 में भारत में हुए वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिली थी. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वेंकटेश प्रसाद और पाकिस्तानी बल्लेबाज आमिर सोहेल के बीच जो हुआ वो हर किसी को याद होगा. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान को 287 रन का लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो बल्लेबाज आमिर सोहेल बार-बार वेंकटेश प्रसाद को उकसाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान प्रसाद की एक गेंद पर सोहेल ने चौका जड़ा और फिर उनकी तरफ इशारा किया. इसके जबाव में वेंकटेश ने अगली ही गेंद पर पर सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया था.
वेंकटेश प्रसाद के नाम कई रिकॉर्ड्स
वेंकटेश ने देश के लिए कुल 161 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 160 पारियों में 32.3 की औसत से 196 विकेट झटके. उनके नाम वनडे फॉरमेट में तीन बार 4 और एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा है. वनडे अलावा उन्होंने देश के लिए टेस्ट में दो साल बाद 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में डेब्यू किया. डेब्यू मुकाबले की पहली पारी में वह 4 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इसके अलावा दूसरी पारी में भी उन्होंने 2 अहम विकेट चटकाए.