7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन बनाकर तोड़ा अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड, जोस बटलर ने जड़े 162 रन नाबाद

नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड ने पारी में 498 रन बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने सबसे ज्यादा नाबाद 162 रन बनाये. इसके अलावा डेविड मालन और फिलिप साल्ट ने भी शानदार शतक जड़ा.

इंग्लैंड की टीम ने वनडे इंटरनेशनल में आज इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 50 ओवर के प्रारुप में सर्वोच्च स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 498 रन बनाये. इससे पहले एक पारी का सर्वोच्च टोटल 481/6 था, जो इंग्लैंड के ही नाम था. 2018 में इंग्लैंड ने यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था.

जोस बटलर, डेविड मालन और फिलिप साल्ट ने जड़ा शतक 

जोस बटलर के नाबाद 162 रन, डेविड मालन के 125 रन और फिलिप साल्ट के 122 रन की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. दिलचस्प बात यह है कि इंग्लैंड ने ही एकदिवसीय मैचों में तीन सबसे बड़े योग बनाये हैं, जिसमें उनका तीसरा सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका के खिलाफ (2016 में 444/3, नॉटिंघम) है. इंग्लैंड ने पारी में 26 छक्के लगाये, जो एकदिवसीय में विश्व रिकॉर्ड भी है. इंग्लिश टीम ने 2019 में मैनचेस्टर में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने ही 25 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ा.

Also Read: IPL 2022: जोस बटलर ने उड़ाये सबसे अधिक छक्के, हेजलवुड की हुई सबसे अधिक धुनाई, देखें मजेदार आंकड़े
नीदरलैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

नीदरलैंड के कप्तान पीटर सीलार ने इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. मेहमान टीम को अपनी पारी में शुरुआती झटके का सामना करना पड़ा, क्योंकि जेसन रॉय एक रन बनाकर आउट हो गये. उसके बाद साल्ट और डेविड मालन ने दूसरे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी की. फिलिप साल्ट ने 93 गेंदों पर 122 रन बनाने से पहले एक तेज शतक बनाया.

जोस बटलर ने 47 गेंद पर जड़ा शतक

विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने केवल 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए तेज पारी खेली. अगली 43 गेंदों में बटलर ने 111 रन बनाये. इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे तेज शतक के लिए अंग्रेज बल्लेबाज ने 47 गेंदों में तीन का आंकड़ा छुआ. उनकी नाबाद 162 रनों की सुखदायक पारी में 14 छक्के शामिल थे. बटलर के पास अब राष्ट्रीय टीम के लिए तीन सबसे तेज एकदिवसीय शतक हैं, 46 गेंद, 47 गेंद और 50 गेंद पर.

Also Read: जोस बटलर ने साउथ के स्टार Kiccha Sudeep को दिया स्पेशल गिफ्ट, एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया VIDEO
कप्तान इयोन मोर्गन शून्य पर हुए आउट

जहां कप्तान इयोन मोर्गन (0) अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे, वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने केवल 22 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाकर इंग्लिश टीम के लिए एक मजबूत अंत किया. नीदरलैंड पहली बार क्रिकेट विश्व कप के बाहर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेल रहा है. शेन स्नाटर ने इंग्लैंड को एक रन पर पहला झटका दिया और पीटर सीलार ने लगातार गेंदों पर दो विकेट झटके जिसमें कप्तान इयोन मोर्गन का विकेट भी था.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें