15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Birthday Special : जब टेनिस स्टार गैब्रिएला सबातीनी को प्रपोज करने अर्जेंटीना पहुंच गए थे रवि शास्त्री, बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर आया दिल

Birthday Special, Ravi Shastri, tennis star Gabriela Sabatini, Bollywood actresses amrita singh टीम इंडिया के हेड कोच और टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी रवि शास्त्री का आज 59वां जन्मदिन है. शास्त्री जन्मदिन के मौके पर इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले कोरेंटिन में हैं. इस बीच शास्त्री को उनके जन्मदिन पर लगातार बधाई मिल रही है.

टीम इंडिया के हेड कोच और टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी रवि शास्त्री का आज 59वां जन्मदिन है. शास्त्री जन्मदिन के मौके पर इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले कोरेंटिन में हैं. इस बीच शास्त्री को उनके जन्मदिन पर लगातार बधाई मिल रही है.

रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट में सबसे स्टाइलिस्ट क्रिकेटर के रूप में याद किया जाता है. शास्त्री जितना अपने खेल को लेकर चर्चा में रहते थे, उससे अधिक खेल के मैदान से बाहर अपने निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते थे.

Also Read: रवि शास्त्री के Birthday पर फैन्स क्यों दे रहे दिवाली की बधाई ? सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

शास्त्री का दिन कई लड़कियों के लिए धड़का. जिसमें एक नाम टेनिस स्टार गैब्रिएला सबातीनी है. गैब्रिएला पर शास्त्री इतने फिदा हो गये थे कि उसे प्रपोज करने के लिए अर्जेंटीना तक चले गये थे. हालांकि उसके चलते शास्त्री की जमकर किरकिरी हुई थी. क्योंकि जब गैब्रिएला से शास्त्री के बारे में पूछा गया तो उसने कहा, कौन है ये शास्त्री. उस समय मीडिया में इसको सुर्खियों में चलाया गया. बाद में शास्त्री ने सफाई देते हुए कहा था कि वो निजी काम से अर्जेंटिना गये थे.

बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ भी शास्त्री के अफेयर के चर्चे

रवि शास्त्री का बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ भी रिश्ते रहे हैं. अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ उनके अफेयर के किस्से काफी मशहूर हुए थे. दोनों की तसवीर पहली बार एक मैगजीन के कवर पेज पर छपी थी, जिसके बाद दोनों करीब आ गये. अमृता भी स्टेडियम में शास्त्री को चीयर करने के लिए पहुंचने लगी. लंबे अफेयर के बाद दोनों 1986 को सगाई भी कर ली. लेकिन उसके बावजूद दोनों शादी नहीं कर पाये. 1990 में शास्त्री ने रितु सिंह से शादी कर ली, बाद में अमृता सिंह ने सैफ अली खान से विवाह बंधन में बंध गयीं.

इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर के साथ भी रवि शास्त्री के अफेयर की कहानी सुर्खियों में रही. 2018 में यह खबर भी आयी थी कि रवि शास्त्री और निमरत कौर दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों इसे महज अफवाह बताया था.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel