16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HBD Sandhu: पूर्व तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू का आज जन्मदिन, 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में किया था कमाल

बलविंदर सिंह संधू 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के भी सदस्य रहे थे. उन्होंने वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में विपक्षी टीम वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज को बोल्ड किया था. संधू की यह गेंद काफी स्विंग होते हुए तेजी से अंदर आई थी. ऐसा कर संधू ने सबको हैरान कर दिया था.

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू का आज 66वां जन्मदिन है. उनका जन्म 3 अगस्त, 1966 को मुंबई में हुआ था. संधू ने भारत के लिये साल 1982 से 1984 के बीच कुल 8 टेस्ट और 22 वनडे मुकाबले खेले हैं. उन्होंने अपने छोटे से करियर में ही बड़े कारनामे कर भारतीय क्रिकेट में अपना नाम बनाया.

1983 वर्ल्ड कप में किया था कमाल

बलविंदर सिंह संधू 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के भी सदस्य रहे थे. उन्होंने वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में विपक्षी टीम वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज को बोल्ड किया था. संधू की यह गेंद काफी स्विंग होते हुए तेजी से अंदर आई थी. ऐसा कर संधू ने सबको हैरान कर दिया था. जिसके बाद ही भारतीय गेंदबाजों ने विकेट की झड़ी लगा दी थी.

Also Read: Anushka Sharma-Virat Kohli: अनुष्का शर्मा ने लंदन में खाया ‘देसी खाना’,पति विराट कोहली संग शेयर की PHOTOS

मध्यम गति से तेज गेंदबाजी करते थे संधू

संधू क्रिकेट के मैदान पर दाएं हाथ से मध्यम गति से तेज गेंदबाजी करते थे. वहीं, बल्लेबाजी का मौका मिलने पर कई अच्छी पारियां भी खेली. घरेलू क्रिकेट में संधू मुंबई के लिये खेला करते थे. संधू, यशवंत सिद्धाये, रमाकांत आचरेकर और हेमू दलवी जैसे दिग्गज खिलाड़ीयों के साथ खेला करते थे.

घरेलू मैचों में भी दिखाया था जलवा

1980-81 में उन्हें मुंबई के लिये घरेलू टीम में शामिल होने का मौका मिला. उन्होंने गुजरात के खिलाफ डेब्यू करते हुए शानदार शुरुआत की. उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही 9 विकेट लेकर सबको चौंका दिया था. इसके बाद संधू ने फाइनल मुकाबले में भी 9 विकेट प्राप्त किए. इस पूरे सीजन में उन्होंने 18.72 की औसत से कुल 25 विकेट झटके थे.

फिर साल 1982-83 में दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन के खिलाफ उन्होंने 8 विकेट लेने के अलावा 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 56 रन की अहम पारी खेली थी. जिसके बाद ही उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel