22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेविड वॉर्नर ने वाइफ कैंडिस के साथ लगाए ठुमके तो साथी खिलाड़ी ने ही किया ट्रोल, वायरल हुआ वीडियो

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर David Warner ने इस बार खुद को एक अच्छे डांसर के रूप में पेश किया है. वीडियो में वह अपनी वाइफ कैंडिस (Candice Warner) के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.

कोविड-19 संकट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन (IPL 2021) अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद घर लौटे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर काफी समय बिता रहे हैं. वॉर्नर अक्सर ही अपने परिवार के साथ लगातार मनोरंजक वीडियो पोस्ट करते रहते है. वहीं इस विस्फोटक बल्लेबाज ने लोकप्रिय भारतीय गानों पर डांस का एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वारल हो रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने इस बार खुद को एक अच्छे डांसर के रूप में पेश किया है. वीडियो में वह अपनी वाइफ कैंडिस (Candice Warner) के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो का कैप्शन उन्होंने दिया है- ‘कौन ज्यादा बेहतर है. कुछ ही दिनों में और भी वीडियोज आएंगी’. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वहीं वॉर्नर के इस वीडियो पर उनके साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने ही उन्हें ट्रोल कर दिया. उस्मान ख्वाजा ने कमेन्ट करते हुए लिखा कि आप गाने की धुन पर नहीं नाच रहे थे.

Also Read: ब्लैक ड्रेस में नताशा ने जबरदस्त रैंप वॉक से लगायी आग, वीडियो देख खुद को रोक नहीं पाए हार्दिक, किया ऐसा कमेंट

साथी सलामी बल्लेबाज रहे उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के कमेंट पर डेविड वॉर्नर ने रिप्लाई देते हुए कहा कि कम ओन ब्रदर, क्या आपको सच में मुझे अच्छा फीडबैक देने की जरूरत भी थी. वॉर्नर ने कुछ दिनों पहले अपनी वाइफ कैंडिस के साथ एक फोटो डाला था जो काफी वायरल हुआ था बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर की तीन बेटियां हैं. वॉर्नर के तीनों बेटियों के नाम इनके नाम हैं इवी मे (Ivy Mae), इंडी रे (Indi Rae) और इसला रोज (Isla Rose). कुछ दिनों पहले वॉर्नर आईपीएल 2021 के एक मैच के दौरान अपने तीनों बेटियों के नाम वाला जूता पहन कर मैदान पर खेलने उतरे तो उस समय भी उनकी तसवीर खूब वायरल हुई थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel