Josh Tongue Bowled David Warner Video: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया. इंग्लैंड ने ऑलराउंडर मोईन अली के चोटिल होने के कारण युवा तेज गेंदबाज जोश टंग को टीम में शामिल किया. वहीं टंग ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से मैच में तहलका मचा दिया. अपना पहला एशेज टेस्ट खेल रहे जोश टंग ने पहले उस्मान ख्वाजा को क्लीन बोल्ड किया. इसके कुछ देर बाद तेजी से रन बना रहे डेविड वॉर्नर भी जोश टंग की गेंद प गच्चा खा गए. उनकी इस करिश्माई गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जोश टंग ने डेविड वॉर्नर को किया चारों खाने चित्त
जोश टंग ने अपने बेहतरीन इनस्विंग से उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर को ऐसा छकाया कि उनके होश उड़ गए. ख्वाजा को खुद पर यकीन नहीं हुआ था कि वह बोल्ड गए हैं. ख्वाजा को लगा था कि गेंद विकेट से काफी बाहर जाएगी, लेकिन बॉल स्विंग होकर अंदर आ गई और ख्वाजा बोल्ड आउट हो गए. इसी अंदाज में उन्होंने डेविड वॉर्नर को भी आउट किया. टंग ने घातक स्विंग गेंद पर वॉर्नर को चारों खाने चित्त कर दिया. टंग की इस गेंद ने उन्हें हैरानी में डाल दिया. बोल्ड होने के बाद उनका रिएक्शन भी देखने लायक था. वॉर्नर को बोल्ड होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि डेविड वॉर्नर 88 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की बदौलत 66 रन बनाकर आउट हुए. वहीं उस्मान ख्वाजा ने 70 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले दिन (28 जून) ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप होने तक 5 विकेट पर 339 रन बनाए.
कौन हैं जोश टंग?
काउंटी क्रिकेट में वोस्टरशायर के लिए खेलने वाले 25 साल के जोश टंग को इसी साल इंग्लैंड के लिए टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था. जोश टंग ने इसी महीने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था. हालांकि, डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में जोश को कुछ खास सफलता नहीं मिली थी. पहली पारी में उन्होंने कुल 13 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 40 रन दिए और एक भी विकेट नहीं मिला. लेकिन दूसरी पारी में जोश टंग ने अपना कमाल दिखाया और आयरलैंड के पांच बल्लेबाजों को आउट किया. दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 21 ओवर में 66 रन देकर 'पंजा' खोल दिया था.