14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 10 : नारायण-लिन के धमाल से केकेआर ने 16वें ओवर में बेंगलुरु को दी करारी शिकस्त

बेंगलुरु : सुनील नारायण (54 रन) और क्रिस लिन (50 रन) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को 29 गेंद रहते छह विकेट से करारी शिकस्त दी. रॉयल चैलेंजस बेंगलूर के लिये ट्रेविस हेड (नाबाद 75) और मनदीप सिंह (52) की अर्धशतकीय […]

बेंगलुरु : सुनील नारायण (54 रन) और क्रिस लिन (50 रन) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को 29 गेंद रहते छह विकेट से करारी शिकस्त दी. रॉयल चैलेंजस बेंगलूर के लिये ट्रेविस हेड (नाबाद 75) और मनदीप सिंह (52) की अर्धशतकीय पारियां काम नहीं आ सकी, जिनकी मदद से उसने छह विकेट विकेट पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया.

कोलकाता नाइटराडर्स ने इसके जवाब में 15.1 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाकर जीत दर्ज की. केकेआर इस तरह 12 मैचों में आठ जीत से 16 अंक लेकर तीसरे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. मुंबई इंडियंस 18 अंक लेकर शीर्ष पर है. बेंगलुरु का अंतिम स्थान बरकरार है. नारायण पांचवें ओवर में 15 गेंद में पांच चौके और चार छक्के से आईपीएल में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक बनाकर यूसुफ पठान के बराबर पहुंच गये जिन्होंने यह कारनामा 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किया था.

वहीं लिन ने छठे ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ा, इसके साथ ही केकेआर ने छह ओवर में 105 रन बनाकर पावरप्ले में आईर्पीएल इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाया. टीम ने चौथे ओवर में तीन छक्के और एक चौके से 25 रन तथा पांचवें ओवर में चार चौके और एक छक्के से 26 रन जोड़े. लेकिन नारायण अगले ओवर की पहली गेंद पर अनिकेत चौधरी की बाउंसर पर आउट हुए, जिससे उनकी 17 गेंद में छह चौके और चार छक्के जडि़त धमाकेदार पारी और लिन के साथ 105 रन की साझेदारी का अंत हुआ और यह ओवर मेडन रहा.

लिन ने इस तरह अगले ओवर में एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा रहा और इसके बाद वह पवन नेगी की गेंद पर बोल्ड हो गये. लिन ने 22 गेंद में पांच चौके और चार छक्के जमाये. कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 31 रन और कप्तान गौतम गंभीर ने 13 रन का योगदान दिया.

रॉयल चैलेंजस बेंगलुरु की बल्लेबाजी इस सत्र में अच्छी नहीं रही है, लेकिन बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हेड ने 47 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 75 रन और मनदीप ने 43 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 52 रन बनाये. टीम ने वेस्टइंडीज के स्टार क्रिस गेल का विकेट पहली ही गेंद पर खो दिया जो उमेश यादव (36 रन देकर तीन विकेट) की गेंद पर केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर को कैच देकर पवेलियन पहुंचे.

तीसरे ओवर में कप्तान विराट कोहली (05) भी यादव की गेंद पर पगबाधा आउट हुए, जिससे उनकी खराब फार्म का सिलसिला जारी रहा. एक ओवर बाद एबी डिविलियर्स (10) नारायण की गेंद पर बोल्ड हुए. इस तरह पांच ओवर बाद बेंगलुरु का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन था. इसके बाद मनदीप और हेड ने जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम का स्कोर आगे बढ़ाया. लेकिन बारिश आने के कारण मैच थोडी देर के लिये रुका तब 14.1 ओवर में टीम ने तीन विकेट गंवाकर 100 रन बना लिये थे.

मनदीप 48 और हेड 35 रन बनाकर खेल रहे थे. मैच से पहले भी बूंदाबांदी हुई थी लेकिन खेल समय पर ही शुरू हुआ. मनदीप ने इसी 15वें ओवर में अपने 50 रन पूरे किये जो मई 2015 के बाद उनका पहला अर्धशतक था. लेकिन अगले ही ओवर में नारायण का दूसरा शिकार बने, जिन्होंने 29 रन देकर दो विकेट झटके. इस तरह उनके और हेड के बीच 10.3 ओवर में चौथे विकेट की 71 रन की भागीदारी का अंत हुआ.

केदार जाधव क्रीज पर उतरे और नौ गेंद ही खेल सके थे कि 19वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद को हवा में लहरा बैठे जो सीधे यादव के हाथों में पहुंची. इसी ओवर में हेड ने दो रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. अंतिम ओवर में पवन नेगी का विकेट गिरने के बाद हेड ने दो छक्के और एक चौका जड़ा जिससे इसमें टीम ने 21 रन जोडे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें