11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का सामना मजबूत मुंबई इंडियंस से, क्‍या रोहित का खेल बिगाड़ेंगे विराट?

* मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बजे शुरू होगा. मुंबई : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और अब टीम आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में जब मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी तो वह चाहेगी कि बाहर होने के बावजूद उसके बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन करें. मुंबई की टीम आईपीएल तालिका […]

* मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बजे शुरू होगा.

मुंबई : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और अब टीम आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में जब मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी तो वह चाहेगी कि बाहर होने के बावजूद उसके बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन करें. मुंबई की टीम आईपीएल तालिका में 14 अंक से दूसरे स्थान पर है जबकि बेंगलूर की टीम ने अपने 10 मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज की है जिससे वह नीचे से दूसरे स्थान पर है.

मुंबई इंडियंस ने अभी तक नौ में से सात मैच जीत दर्ज की है और प्ले आफ में जगह बनाने की ओर है. जब दोनों टीमें वानखेडे स्टेडियम में भिड़ेंगी तो मेजबान टीम का पलड़ा निश्चित रुप से भारी होगा क्योंकि उन्होंने इस स्थल पर केवल एक ही मैच गंवाया है. सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल की फार्म मुंबई के टीम प्रबंधन के लिये अच्छी चीज है जिन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ 70 रन बनाये. वह जोस बटलर के साथ टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे.

मुंबई ने बीती रात गुजरात पर सुपर ओवर में जीत दर्ज की जिसमें दोनों टीमें 153 रन के स्कोर से बराबर रहीं थी. टीम शुरू से ही बेंगलूर पर दबदबा बनाना चाहेगी. मुंबई इंडियंस ने अपना पिछला मैच यहां वानखेडे में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ गंवाया था. अब वे उम्मीद करेंगे कि पटेल, बटलर के साथ कप्तान रोहित शर्मा, नीतिश राणा और पंड्या बंधु -कृणाल और हार्दिक- एकजुट होकर मजबूत बल्लेबाजी करें.

जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा की वापसी से कोच शेन बांड खुश होंगे जिन्होंने बीती रात दो विकेट झटके. लेकिन मुंबई के लिये सबसे सकारात्मक चीज उनकी डेथ ओवर में गेंदबाजी है जिसमें जसप्रीत बुमराह और हार्दिक शानदार रहे हैं. कृणाल और आफ स्पिनर हरभजन सिंह प्रभावशाली रहे हैं जिससे टीम प्रबंधन चाहेगा कि ये सभी गेंदबाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बल्लेबाजी क्रम को जल्द ही समेट दें. उम्मीद है कि मलिंगा टीम में कायम रहेंगे.

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में बुरी तरह से विफल रहे हैं जबकि उनके बल्लेबाजी क्रम में दुनिया के कुछ बेहतरीन क्रिकेटर मौजूद हैं. कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ अर्धशतक जडा और यह बीती रात का टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा. लेकिन अगर बेंगलूर को वानखेडे की बल्लेबाजों के मुफीद पिच पर बडा स्कोर बनाना है तो क्रिस गेल, शेन वाटसन, कोहली, एबी डिविलियर्स और केदार जाधव को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी जो अभी तक टूर्नामेंट में नहीं हुआ है. टीम को मुंबई के बल्लेबाजी लाइन अप को रोकने के लिये अपने मुख्य स्पिनर सैमुअल बद्री से भी उम्मीद करनी होगा कि वे रणनीति को योजनाबद्ध तरीके से कार्यान्वित करें. इसके लिये उन्हें श्रीनाथ अरविंद, युजवेंद्र चाहल, एडम मिलने और अनीकेत चौधरी की मदद चाहिए होगी.

टीमें इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियंस :

रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडिल सिमन्स, मिशेल जानसन, मिशेल मैकलेनगन, नीतिश राणा, पार्थिव पटेल, सौरभ तिवारी, श्रेयस गोपाल, टिम साउदी, लसिथ मलिंगा, कृणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, अम्बाती रायुडू, असेला गुणरत्ने, हरभजन सिंह, हार्दिक पंड्या, जगदीश सुचित, जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, कर्ण शर्मा और विनय कुमार.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर :

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, युजवेंद्र चाहल, हर्षल पटेल, मंदीप सिंह, एडम मिलने, विष्णु विनोद, श्रीनाथ अरविंद, केदार जाधव (विकेटकीपर), शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, सैमुअल बद्री, इकबाल अब्दुल्ला, ट्रेविस हेड, सचिन बेबी, अवेश खान, तबरेज शम्सी, टाइमल मिल्स, अनीकेत चौधरी, प्रवीण दुबे, बिली स्टैनलेक.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel