8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेंद से छेड़छाड़ के मामले में प्रतिबंध से बचे डुप्लेसी

एडिलेड : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी को मंगलवार को गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया, लेकिन अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनेवाले तीसरे टेस्ट में खेलने की स्वीकृति मिल गयी. ऑस्ट्रेलिया के सामने घरेलू मैदान पर पहली बार वाइटवॉश से बचने की चुनौती है. होबार्ट में दूसरे टेस्ट के दौरान डुप्लेसी […]

एडिलेड : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी को मंगलवार को गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया, लेकिन अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनेवाले तीसरे टेस्ट में खेलने की स्वीकृति मिल गयी. ऑस्ट्रेलिया के सामने घरेलू मैदान पर पहली बार वाइटवॉश से बचने की चुनौती है.

होबार्ट में दूसरे टेस्ट के दौरान डुप्लेसी मिठाई या मिंट चबाते हुए कैमरे पर दिखे, जिसकी लार को उन्होंने गेंद पर लगाया, जिसके बाद उन पर पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया. मैच रैफरी एंडी पाईक्रॉफ्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की एडिलेड में सुनवाई के दौरान होबार्ट में हुई घटना की वीडियो फुटेज देखने के बाद डुप्लेसी को दोषी पाया.

आइसीसी ने बयान में कहा (यह फैसला अंपायरों द्वारा दिये साक्ष्यों के आधार पर किया गया, जिन्होंने पुष्टि की कि अगर उन्होंने इस घटना को देखा होता, तो वे तुरंत कार्रवाई करते. उन्होंने कहा) और (मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब के प्रमुख) स्टीफनसन ने भी एमसीसी के नजरिये की पुष्टि की कि टेलीविजन फुटेज में दिखा कि गेंद पर कृत्रिम पदार्थ लगाया गया. डुप्लेसी को दूसरी बार गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया है. पाकिस्तान के खिलाफ 2013 में दूसरे टेस्ट के दौरान भी उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा था, लेकिन प्राइक्राफ्ट ने कहा कि उन्होंने सितंबर से लागू हुई आइसीसी की आचार संहिता के तहत इसे पहला अपराध माना.

इसके साथ ही डुप्लेसी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में तीन डिमेरिट अंक जुड़े. अगर अगले 24 महीने में उन्हें एक और अंक मिलता है, तो यह निलंबन अंक में बदलेगा और उन्हें प्रतिबंधित किया जायेगा. दो निलंबन अंक एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी-20 के प्रतिबंध के बराबर है. इनमें से जो भी पहले होता है, उसका प्रतिबंध लगता है.

डुप्लेसिस को दूसरी बार गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया है. पाकिस्तान के खिलाफ 2013 में दूसरे टेस्ट के दौरान भी उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा था. लेकिन प्राइक्राफ्ट ने कहा कि उन्होंने सितंबर से लागू हुई आईसीसी की आचार संहिता के तहत इसे पहला अपराध माना.

इसके साथ ही डुप्लेसिस के अनुशासनात्मक रिकार्ड में तीन डिमेरिट अंक जुडे. अगर अगले 24 महीने में उन्हें एक और अंक मिलता है जो यह निलंबन अंक में बदलेगा और उन्हें प्रतिबंधित किया जाएगा. दो निलंबन अंक एक टेस्ट य दो वनडे या दो टी20 के प्रतिबंध के बराबर है. इनमें से जो भी पहले होता है उसका प्रतिबंध लगता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel