विशाखापत्तनम : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड पर मिली 246 रन की जीत में अपने गेंदबाजों विशेषकर पदार्पण करने वाले जयंत यादव के योगदान की तारीफ की. कोहली ने कहा कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सारी चीजें सही रहीं जिससे जीत संभव हो सकी.
दोनों टीमों के बीच राजकोट में पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. भारत ने इस तरह पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. उन्होंने कहा, ‘‘पांच गेंदबाजों, जो विकेट हासिल कर सकते हैं, को खिलाना शानदार रहा. इस टेस्ट की सबसे बड़ी सकारात्मक चीज यही है कि तेज गेंदबाजों ने किस तरह की गेंदबाजी की और जयंत का पदार्पण. उसे (जयंत) को इंग्लैंड की पहली पारी में एक विकेट मिला, उसने कुछ रन बनाये और फिर तीसरी पारी में तीन विकेट हासिल किये. ”

