30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली के कारण हारे मैच : कुक

विशाखापत्तनम : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने आज यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट में पांचवें और अंतिम दिन भारत के खिलाफ 246 रन की शिकस्त के बाद कहा कि विराट कोहली की पारी दोनों टीमों के बीच का अंतर साबित हुई. कुक ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अगर आप मैच से विराट […]

विशाखापत्तनम : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने आज यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट में पांचवें और अंतिम दिन भारत के खिलाफ 246 रन की शिकस्त के बाद कहा कि विराट कोहली की पारी दोनों टीमों के बीच का अंतर साबित हुई. कुक ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अगर आप मैच से विराट के रनों को हटा दो – मुझे पता है आप ऐसा नहीं कर सकते – लेकिन हमने उनके बल्लेबाजों को काफी दबाव में डाला.” कोहली ने पहली पारी में 167 रन की बनाने के बाद दूसरी पारी में भी 81 रन बनाए जिससे भारत ने इंग्लैंड को 405 रन का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की टीम इसके जवाब में 97 . 3 ओवर में 158 रन पर सिमट गयी.

स्कोर भले ही इंग्लैंड की बडी हार दर्शा रहा हो लेकिन कुक ने कहा कि मैच के काफी सकारात्मक पक्ष रहे. कुक ने कहा, ‘‘मेरा आत्मविश्वास इससे बडा है कि हमने भारत में उनके हालात में 10 दिन के क्रिकेट में काफी अच्छी प्रतिस्पर्धा दी. हां, हम बडे अंतर से हार गए लेकिन रनों का अंतर अलग चीज है. हम और आक्रामक तरीके से खेल सकते थे और 150 रन के आसपास से हारते. लेकिन हमने यह तरीका चुना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें