नयी दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गयी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला पिछले तीन वर्षों में सर्वाधिक रेटिंग पाने वाली द्विपक्षीय वनडे सीरीज रही. मुख्य प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने आज यह जानकारी दी.
इस श्रृंखला ने रेटिंग के मामले में पिछले साल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गयी श्रृंखला को पीछे छोड़ा. स्टार स्पोर्ट्स में एक बयान में कहा, ‘‘भारत-न्यूजीलैंड वनडे श्रृंखला ने नये मानदंड स्थापित किये हैं और वह पिछले तीन वर्षों में सर्वाधिक रेटिंग वाली द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला बन गयी. ”
