9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्‍तान की हार पर बोले वीरेंद्र सहवाग, ”बाप-बाप होता है”

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट और हॉकी में भारतीय टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर देशवासियों को दीवाली का तोहफा दिया. शनिवार को टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड को 3-2 से हराकर श्रृंखला पर कब्‍जा जमाया. आखिरी वनडे को भारतीय टीम ने रिकॉर्ड 190 रनों से जीता था. इसके बाद रविवार को भारतीय हॉकी टीम ने अपने चिरप्रतिद्वंद्वी […]

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट और हॉकी में भारतीय टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर देशवासियों को दीवाली का तोहफा दिया. शनिवार को टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड को 3-2 से हराकर श्रृंखला पर कब्‍जा जमाया. आखिरी वनडे को भारतीय टीम ने रिकॉर्ड 190 रनों से जीता था. इसके बाद रविवार को भारतीय हॉकी टीम ने अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तानी टीम को तीन के मुकाबले दो गोल से हराकर और चौथे एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम की इसे धमाकेदार जीतपर पूरा देश झुम उठा. टीम को सभी ओर से बधाई संदेश मिल रहे थे. दीवाली की खुशी में पूरा देश झुम रहा था वैसे में भारतीय टीम की दोहरी जीत से पर्व का उत्‍साह और भी बढ़ गया. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट और अब सोशल मीडिया पर अपने अनोखे मैसेज के लिए छा गये वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम इंडिया को अपने अंदाज में जीत की बधाई दी. वीरु के ट्वीट से जीत का मजा और बढ़ गया.

वीरु ने लिखा, कल की कहानी का सार था, मां की ममता जीत आसान बना देती है. आज की कहानी का सार है बाप-बाप होता है. दरअसल शनिवार को टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड से वनडे श्रृंखला जीती थी और इस मैच की खास बात थी कि टीम इंडिया के सारे खिलाड़ी अपनी मां के नाम के बने टी शर्ट्स पहने थे. इसी पर वीरु ने मां की दूआ और मां की ममता वाली बात कही. वहीं रविवार को भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्‍तान को 3-2 से फाइनल में हराया और खिताब पर कब्‍जा जमाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें