14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहाली में खराब रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

नयी दिल्‍ली : कोटला में न्‍यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करने के बाद भारत का अगला मुकाबला मोहाली में होना है. इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर होने के कारण मोहाली वनडे का रोमांच काफी बढ़ गया है. यहां जो भी टीम मैच जीतती है […]

नयी दिल्‍ली : कोटला में न्‍यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करने के बाद भारत का अगला मुकाबला मोहाली में होना है. इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर होने के कारण मोहाली वनडे का रोमांच काफी बढ़ गया है. यहां जो भी टीम मैच जीतती है वो श्रृंखला में बढ़त बना लेगी और ऐसा होता है तो फिर हारने वाली टीम पर दबाव बढ़ जाएगा.

टीम इंडिया अपने घर पर श्रृंखला खेल रही है, निश्चित रूप से दबाव भारत पर होगा. श्रृंखला में बढ़त बनाने के लिए और अपनी प्रतिष्‍ठा बचाने के लिए मोहाली में भारत को मैच हरहाल में जीतना पड़ेगा. हालांकि इस मैदान पर अगर टीम इंडिया के रिकॉर्ड को देखा जाए तो काफी खराब रहा है.

टीम इंडिया ने मोहाली में अब तक कुल 13 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 8 मैचों में जीत मिली है और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. महेंद्र सिंह धौनी की कप्‍तानी में भारत ने यहां चार मैच खेले हैं जिसमें तीन में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. धौनी की कप्‍तानी में पिछली बार ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्‍तूबर 2013 को भारत ने मैच खेला था, जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया था. हालांकि इस मैदान पर ऑस्‍ट्रेलिया का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ 100 फीसदी जीत का रहा है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया यहां चार मैचों में भिड़ चुके हैं और चारों मैचों में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्‍तान के खिलाफ यहां भारत एक मैच हारा है तो एक मैच में जीत मिली है. कप्‍तान धौनी के लिहाज से अगर देखा जाए तो यहां भारत का जीत का रिकॉर्ड ठीक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें