नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अंग्रेजों का जमकर मजाक उड़ाया है. कब्बडी वर्ल्ड कप में भारत के हाथों इंग्लैंड की करारी हार पर सहवाग ने चुटकी लुते हुए लिखा, इंग्लैंड फिर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया, इंग्लैंड के लिए खेल बदला है खेलने का तरीका नहीं. इस बार कब्बडी में हारे. भारत ने उन्हें 69-18 से धोया. भारत को सेमिफाइनल के लिए शुभकामनाएं.
England loose in a World Cup again.Only the sport changes.This time it's Kabaddi.
India thrash them 69-18.All the best for semis
#INDvENG— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 18, 2016
सहवाग का यह ट्वीट लोगों को काफी पसंद आया और इसका नतीजा यह रहा कि लोगों ने सहवाग के ट्वीट को शेयर और री-ट्वीट भी कर रहे हैं. दरअसल वीरु ने इशारों-इशारों में अंग्रेज पत्रकार मॉर्गन को ही जलाने के लिए यह ट्वीट किया. मॉर्गन भी चुप नहीं बैठे और पलटवार करते हुए सहवाग की ट्वीट पर ही एक गलती ढूंढ ली. मॉर्गन ने सहवाग को री-ट्वीट करते हुए लिखा, यह lose है. सहवाग ने अपने ट्वीट में loose का इस्तेमाल किया था.
It's 'lose'. https://t.co/QAiUHfI2ft
— Piers Morgan (@piersmorgan) October 18, 2016