12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहवाग ने अंग्रेजों का उड़ाया मजाक, कहा, खेल बदला, खेलने का तरीका नहीं

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग अंग्रेजों का जमकर मजाक उड़ाया है. कब्‍बडी वर्ल्‍ड कप में भारत के हाथों इंग्‍लैंड की करारी हार पर सहवाग ने चुटकी लुते हुए लिखा, इंग्‍लैंड फिर वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गया, इंग्‍लैंड के लिए खेल बदला है खेलने का तरीका नहीं. […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग अंग्रेजों का जमकर मजाक उड़ाया है. कब्‍बडी वर्ल्‍ड कप में भारत के हाथों इंग्‍लैंड की करारी हार पर सहवाग ने चुटकी लुते हुए लिखा, इंग्‍लैंड फिर वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गया, इंग्‍लैंड के लिए खेल बदला है खेलने का तरीका नहीं. इस बार कब्‍बडी में हारे. भारत ने उन्‍हें 69-18 से धोया. भारत को सेमिफाइनल के लिए शुभकामनाएं.

सहवाग का यह ट्वीट लोगों को काफी पसंद आया और इसका नतीजा यह रहा कि लोगों ने सहवाग के ट्वीट को शेयर और री-ट्वीट भी कर रहे हैं. दरअसल वीरु ने इशारों-इशारों में अंग्रेज पत्रकार मॉर्गन को ही जलाने के लिए यह ट्वीट किया. मॉर्गन भी चुप नहीं बैठे और पलटवार करते हुए सहवाग की ट्वीट पर ही एक गलती ढूंढ ली. मॉर्गन ने सहवाग को री-ट्वीट करते हुए लिखा, यह lose है. सहवाग ने अपने ट्वीट में loose का इस्‍तेमाल किया था.

ज्ञात हो इससे पहले भी दोनों सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ चुके थे. इससे पहले रियो ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन को लेकर मॉर्गन ने मजाक उड़ाया था. मॉर्गन ने रियो में साक्षी मलिक और पीवी सिंधु की पदक जीतने पर देश में मनाये जा रहे जश्‍न को लेकर मजाक उड़ाते हुए लिखा था, सवा सौ अरब जनसंख्‍या वाला देश केवल दो मेडल जीतकर जश्‍न मना रहा है.
इसपर सहवाग ने उन्‍हें करारा जवाब दिया था. और लिखा था, हम हर छोटी खुशी का मजा लेते हैं. जिस देश ने क्रिकेट की शुरुआत की वही देश आजतक वर्ल्‍ड कप नहीं जीत पाया है और फिर भी वर्ल्‍ड कप खेलता है. क्‍या यह शर्मनाक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें