30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्‍यूजीलैंड पर जीत के बाद भारत को सौंपी गयी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा

इंदौर : कप्तान विराट कोहली को आज यहां भारतीय टीम के टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के लिये आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा सौंपी गयी. भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में 321 रन की जीत से श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप करने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और […]

इंदौर : कप्तान विराट कोहली को आज यहां भारतीय टीम के टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के लिये आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा सौंपी गयी. भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में 321 रन की जीत से श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप करने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम रहे सुनील गावस्कर ने एक समारोह में कोहली को यह प्रतिष्ठित गदा सौंपी. भारत ने कोलकाता में दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान पक्का कर दिया था. टेस्ट टीम रैंकिंग श्रृंखला समाप्त होने के बाद ही अपडेट की जाती है और इसलिए भारत ने इंदौर टेस्ट समाप्त होने के बाद औपचारिक तौर पर पाकिस्तान को शीर्ष से हटाया.

कोहली ने कहा, ‘आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा हासिल करना सम्मान की बात है और यह गौरवशाली क्षण है. किसी भी टीम के लिये खेल के पारंपरिक प्रारुप में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में मान्यता हासिल करना सबसे अच्छा है और हर कोई इसका सपना देखता है.’ महेंद्र सिंह धोनी के बाद कोहली दूसरे भारतीय और ओवरआल दसवें कप्तान हैं जिन्होंने गदा हासिल की. कोहली के कप्तान बनने के बाद भारत हालांकि रैंकिंग तालिका में तीसरी बार शीर्ष पर पहुंचा है.

भारत इस साल जनवरी फरवरी और फिर अगस्त में कुछ समय के लिये शीर्ष पर रहा था. भारतीय टीम सबसे लंबे समय तक नवंबर 2009 से अगस्त 2011 तक नंबर एक रही थी. तब धोनी टीम के कप्तान थे. जिन अन्य कप्तानों ने अब तक टेस्ट गदा हासिल की है, उनमें स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग, माइकल क्लार्क, स्टीव स्मिथ (सभी आस्ट्रेलिया), एंड्रयू स्ट्रास (इंग्लैंड), ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला (दोनों दक्षिण अफ्रीका) और मिसबाह उल हक (पाकिस्तान) शामिल हैं.

कोहली ने टीम को शीर्ष पर पहुंचाने के लिये अपने साथी खिलाडि़यों के लगातार अच्छे प्रदर्शन को श्रेय दिया. गावस्कर ने कहा कि इस तरह की उपलब्धि को वर्षों तक याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा यह मानता हूं कि टेस्ट क्रिकेट आपकी हर तरह से परीक्षा लेता है. इसमें शीर्ष पर काबिज होना बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह भिन्न परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन करने का परिणाम है.’ आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेविड रिचडर्सन ने भी भारत को पाकिस्तान से कुछ सप्ताह के अंदर ही टेस्ट नंबर एक स्थान हासिल करने के लिये बधाई दी.

उन्होंने कहा, ‘मैं भारत को इस शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई देता हूं जिससे वह आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा हासिल करने में सफल रहा. पिछले तीन महीनों में तीन बार नंबर एक रैंकिंग में बदलाव हुआ है जिससे टेस्ट क्रिकेट में कड़ी प्रतिस्पर्धा का पता चलता है. यह खिलाडि़यों और प्रशंसकों के लिये अच्छा है.’ भारत के अभी 115 अंक हैं लेकिन चोटी की चार टीमों के बीच केवल सात अंक का अंतर है. दूसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान (111 अंक), तीसरे नंबर की टीम आस्ट्रेलिया (108) और चौथे नंबर की इंग्लैंड (108) सभी आगामी टेस्ट श्रृंखलाओं में खेलेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें