25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्‍यूजीलैंड पर क्लीनस्‍वीप पर बोले कोहली, यह पूरी तरह से टीम की जीत है

इंदौर : कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड पर 3.0 से मिली श्रृंखला की जीत को पूरी तरह से टीम का प्रयास करार किया क्योंकि हालिया दिनों में भारत की सबसे रोमांचक सीरीज जीत में से एक में कई खिलाडियों ने अहम योगदान दिया. कोहली इस बात से खुश थे कि पिछले कुछ मौकों के विपरीत […]

इंदौर : कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड पर 3.0 से मिली श्रृंखला की जीत को पूरी तरह से टीम का प्रयास करार किया क्योंकि हालिया दिनों में भारत की सबसे रोमांचक सीरीज जीत में से एक में कई खिलाडियों ने अहम योगदान दिया. कोहली इस बात से खुश थे कि पिछले कुछ मौकों के विपरीत ‘जब टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पायी’ थी, गेंदबाजों ने अलग प्रदर्शन किया और बहुत अच्छी तरह से साथ निभाया. कोहली ने कहा, ‘निश्चित रूप से, हम इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकते थे. जब भी हम दबाव में थे, गेंदबाजों ने खूबसूरती से साथ निभाया. कोई ना कोई हमेशा तैयार रहता.’

उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह पूरी तरह से सीरीज में टीम की जीत है. इसमें सिर्फ एक व्यक्ति की जीत नहीं थी. आप अश्विन को एक तरफ रख सकते हैं, उसका जिक्र अंतिम एकादश में नहीं किया जाना चाहिए, वह अनमोल है. पहले टेस्ट में जडेजा ने बल्ले से कमाल दिखाया, साहा ने दूसरे टेस्ट में और रोहित ने कुछ अहम पारियां खेलीं.’ कोहली ने हंसते हुए कहा कि अश्विन लगता है ‘अपने मैन आफ द सीरीज पुरस्कार गिनना भी भूल गया है’ लेकिन टीम उसकी उपलब्धियों की गिनती करती रहती है.

उन्होंने कहा, ‘हम प्रत्येक सीरीज के बाद उसके ‘मैन आफ द सीरीज’ पुरस्कार के बारे में चर्चा करते हैं. छठे नंबर, सातवें नंबर, श्रेय उसे जाता है, मैं उसे शुभकामनायें देता हूं.’ भारतीय कप्तान इस बात से खुश थे कि प्रत्येक खिलाड़ी खुद को साबित करने में सफल रहा. कोहली ने कहा, ‘हमने स्पष्ट किया कि गेंदबाज इस स्थान के हकदार हैं और अब समय था कि वे खुद को साबित करें.’ उन्होंने कहा, ‘अपने शाट खेलने में हिचकिचाओ मत. अगर आप पुजारा को तेज गेंदबाज के खिलाफ उसके सिर के उपर हिट करते देख रहे हो तो यह खुद को व्यक्त करने का बेहतरीन उदाहरण है.’

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने स्वीकार किया कि यह सीरीज मुश्किल होने वाली थी. उन्होंने कहा, ‘हम यहां आने से पहले जानते थे कि यह कठिन होगा. हम बेहतर क्रिकेट दिखाना चाहते थे लेकिन इस जीत का पूरा श्रेय भारत को जाता है. उन्होंने हमें सभी विभागों में पस्त किया और हमें इन जख्मों को भरना होगा.’ विलियम्सन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस मैच में हम ऐसी कई चीजों को देख सकते हैं जिसमें हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. भारत ने शुरू से ही हमें पछाड़ दिया और इतना बडा लक्ष्य दिया. और हम जानते थे कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी कठिन काम होगा.’

उन्होंने कहा, ‘उनकी टीम दुनिया की नंबर एक टीम है, बेहतरीन प्रयास. इसकी सबसे अच्छी बात है कि हमारे पास युवा टीम है और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खेलने से हम काफी कुछ सीख सकते हैं. यह शर्मनाक है कि हम तेजी से इसके हिसाब से नहीं खेल सके. यह पचाना काफी कठिन है लेकिन इन हालात में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ खेलने का मौका मिलना ही काफी बड़ी चीज है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें