नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने ‘करवा चौथ’ उत्सव के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाले तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को 19 अक्तूबर के बजाय 20 अक्तूबर को कराने का फैसला किया.
Advertisement
क्रिकेट पर भारी ‘करवा चौथ”, कोटला वनडे एक दिन आगे किया गया
नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने ‘करवा चौथ’ उत्सव के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाले तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को 19 अक्तूबर के बजाय 20 अक्तूबर को कराने का फैसला किया. बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी और डीडीसीए के उपाध्यक्ष सीके खन्ना ने इसकी पुष्टि की कि बीसीसीआई […]
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी और डीडीसीए के उपाध्यक्ष सीके खन्ना ने इसकी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने उनका आग्रह स्वीकार कर लिया है. खन्ना ने आज कहा, ‘‘हम बीसीसीआई के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने इस मैच की तारीख एक दिन आगे खिसकाने का आग्रह मान लिया. मुझे कार्यालय में इसकी पुष्टि के लिये स्वीकृति पत्र भी मिल गया है. ”
बल्कि डीडीसीए ने बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के को पत्र लिखकर उत्तरी भारत में मनाये जाने वाले इस त्योहार के कारण मैच के आयोजन में होने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों के बारे में बीसीसीआई को बता दिया था. इससे टिकटों की बिक्री पर भी काफी असर पड़ता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement